चुनाव नजदीक आ गया है और अभी भी पार्टियों में आना जाना लगा हुआ है। इसी कड़ी में भाजपा से पूर्व चेयर मैन ने भाजपा पर सवाल उठाते हुए पार्टी का साथ छोड़कर सपा का दामन साध लिया है।

सभी राजनीतिक पार्टियों में नेताओं के दल बदलने का दौर अभी भी देखने को मिलता जा रहा है। कानपुर देहात में बीजेपी नेता और पूर्व चेयरमैन अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ शनिवार को समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए। समाजवादी पार्टी और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रामसिंह यादव ने पूर्व चेयरमैन जितेंद्र सिंह गुड्डन को सदस्यता दिलायी और माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया।
समाजवादी पार्टी में शामिल होते ही पूर्व चेयरमैन जितेंद्र सिंह गुड्डन ने बीजेपी पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी सरकार केवल मन की करती है दूसरे के मन की बात सुनती नहीं है। ये बीजेपी सरकार समाज को बांटने का काम करती है। इस सरकार में केवल हिटलर साही ही चलती है। उन्होंने समाजवादी पार्टी के लिये कहा कि समाजवादी पार्टी समाज को जोड़ने का काम करती है। समाजवादी पार्टी जनपद की चारो विधानसभाओं में भारी बहुमत से जीत रही है और बीजेपी का जनपद और प्रदेश से सफाया होगा।
अब नौसेना कर्मियों को रिटायर होने के बाद नौकरी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा
पूर्व चेयरमैन जितेंद्र सिंह गुड्डन को सपा में शामिल कराने के बाद पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रामसिंह यादव ने बताया कि गुड्डन सिंह बीजेपी की रीढ़ की हड्डी माने जाते थे। आज बीजेपी ने अपना एक हीरा खो दिया है गुड्डन सिंह के पार्टी में शामिल होने के बाद समाजवादी पार्टी मजबूत हुई है। जनपद की चारो विधानसभाओं में पहुंचकर पार्टी का प्रचार करते हुए सभी सीटे जीतने का काम करेंगे।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine