मस्जिद को लेकर बीजेपी नेता ने की शिकायत, तो पार्टी ने कर दिया निष्कासित

जबलपुर के रांझी पुलिस स्टेशन के अंतर्गत एक मस्जिद को लेकर शुरू हुए विवाद में अब एक नया मोड़ देखने को मिल रहा है। दरअसल, इस मामले को लेकर बीजेपी ने बड़ा कदम उठाते हुए अपने ही एक कार्यकर्ता को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। बताया जा रहा है कि बीजेपी के इस कार्यकर्ता ने मुस्लिम पक्ष के साथ मिलकर मस्जिद के समर्थन में शिकायत की थी।

दरअसल, इस मामले में बीते सोमवार को मुस्लिम संगठनों ने सोमवार को पुलिस को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान भाजपा के तत्कालीन मंडल अध्यक्ष मगन सिद्धिकी भी मुस्लिम संगठन के साथ मौजूद थे। मुस्लिम संगठन ने यह ज्ञापन हिन्दू संगठनों द्वारा मस्जिद एक खिलाफ किये गए विरोध प्रदर्शन के बाद किया गया था। उनका आरोप है कि यह मस्जिद अवैध रूप से कब्ज़ा की गई भूमि पर बनाई गई है।

मुस्लिम कार्यकर्ता मगन सिद्दीकी ने कहा था कि आज हमने ज्ञापन के माध्यम से अनुरोध किया है कि 26 सितंबर को मडई मस्जिद में जो विवाद पैदा किया गया था , उसे रोका जाए, शहर का माहौल खराब करने की कोशिश की गई।

अब बीजेपी ने मगन सिद्धिकी के खिलाफ बड़ा कदम उठाते हुए उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया है। इसके लिए भाजपा की तरफ से एक पत्र भी जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें: ईरान-इजराइल भिड़ंत के बीच आने लगी है भीषण जंग की सुगबुगाहट, कई देशों ने कस ली है कमर….

भाजपा ने इस पत्र में लिखा है कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद विष्णुगुप्त शर्मा के निर्देशानुसार जबलपुर महानगर के शहीद अब्दुल हमीद मंडल के पूर्व अध्यक्ष मगन मगन सिद्धिकी को भाजपा विरोधी गतिविधियों में शामिल होने की वजह से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित किया जाता है।