उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा ने मंगलवार को पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर 1980 में जनपद में पार्टी की स्थापना के साक्षी बनने वाले चार वरिष्ठ नेताओं को सम्मानित किया। पार्टी कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम के बाद दोपहर इन वरिष्ठ नेताओं के घर पहुंचकर इन्हें माल्यार्पण एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।
भाजपा जिलाध्यक्ष ने जमकर की भाजपा की प्रशंसा
पूर्व सांसद जनार्दन प्रसाद मिश्र, पूर्व जिलाध्यक्ष रहे उमाकांत मिश्र, निवर्तमान जिलाध्यक्ष अजय गुप्ता एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता बाबूलाल अग्रवाल को सम्मानित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि वरिष्ठ जनों की त्याग-तपस्या एवं इनकी मेहनत के बल पर पार्टी आज सत्ता में रहकर अंत्योदय के सिंद्धान्त पर चलकर सभी समाज के लोगों में लोकप्रिय हो रही है। उन्होंने कहा कि एकमात्र भाजपा ही ऐसा राजनीतिक दल है जो सबका साथ-सबका विकास तथा सबका विश्वास जीतने के लिए कार्य कर रही है।
इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पूनम मिश्र, गोदावरी मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष इंदू सिंह चौहान, जया सिंह, जिला महामंत्री विश्राम सागर राठौर, रोहित सिंह आदि मौजूद रहे।
सभी मंडल के बूथों पर मनाया गया स्थापना दिवस
जिले में पार्टी का 41वां स्थापना दिवस समारोह सभी बूथों पर कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनाया। सुबह पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपने अपने घरों में पार्टी का ध्वज फहराया व सायं 4 बजेे गोष्ठी के माध्यम से पार्टी की रीति नीतियों को विस्तार से बताया गया।
जिला कार्यालय पर हुआ ध्वजारोहण
पार्टी कार्यालय के अतिरिक्त जगह-जगह पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं, सांसदों, विधायकों ने भी ध्वजारोहण किया और मिठाई बाटकर खुशी का इजहार किया। सभी मंडल अध्यक्षों सहित सेक्टर व बूथ कार्यकर्ताओं ने भी ध्वजारोहण किया।
सुबह सुना गया प्रधानमंत्री का उदबोधन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का लाइव उद्बोधन जिले भर में टीवी, फेसबुक, यू-ट्यूब, ट्विटर आदि पर सुना गया। जिला कार्यालय पर बड़ी संख्या में भाजपा नेताओं कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री व राष्ट्रीय अध्यक्ष का उद्बोधन सुना। सांसद राजेश वर्मा, सेउता विधायक ज्ञान तिवारी, मिश्रिख विधायक रामकृष्ण भार्गव, बिसवां विधायक महेन्द्र सिंह यादव, हरगांव विधायक कैप्टन सुरेश राही ने अपने अपने क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं के बीच पार्टी का 41वां स्थापना धूमधाम से मनाया।
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने बताई नेताओं के तृणमूल छोड़ने की वजह, किया बड़ा खुलासा
वक्ताओं ने कहा कि भाजपा का 41 वर्षों का गौरवशाली इतिहास हम सबको प्रेरणा देता है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी और अटल बिहारी वाजपेई के सपनों को आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरा किया जा रहा है। दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय मिशन को पूरा करते हुए केंद्र व राज्य सरकारें समाज के अंतिम व्यक्ति तक लोगों को लाभान्वित करने में जुटी हुई है।