EC से मिला BJP प्रतिनिधिमंडल, नकवी बोले- मुस्लिम महिलाओं को बुर्के में जाने को कह रही सपा-बसपा

उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण के मतदान के बीच सोमवार को केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की अगुवाई में एक बीजेपी प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय चुनाव आयोग पहुंचा. बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से शिकायत की है कि कांग्रेस चुनाव में निष्पक्ष और भय मुक्त मतदान के खिलाफ करप्शन कर रही है. इसके अलावा उन्होंने चुनाव में मुस्लिम महिलाओं को वोट देने से रोकने का भी आरोप लगाया.

 

चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात के बाद बीजेपी नेता मुख़्तार अब्बास नकवी ने कहा, “उत्तर प्रदेश में आज दूसरे चरण का मतदान हो रहा है. समाजवादी (समाजवादी पार्टी), बीएसपी और कांग्रेस मुस्लिम महिलाओं को मतदान से रोक रही है और बुर्के में जाने को कह रही है. यानी पहचान दिखाने से रोक रही है.” उन्होंने कहा कि हमने इस मामले की जानकारी चुनाव आयोग को दी है और उनसे अपील की है कि फेक वोटिंग रोकने के लिए कदम उठाए जाएं.

क्या गोवा की राजनीति को बदलने का दमखल रखते हैं छोटे दल, इस बार बदल सकता है चुनावी गणित

 

“चुनाव को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश”

 

मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, “हाल ही में एक कांग्रेस नेता ने कहा कि एक हिंदू पंजाब का सीएम कभी नहीं बन सकता. ये चुनाव को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश है. हमने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है.” उन्होंने मांग की है कि चुनाव में पर्याप्त अब्ज़र्वर और फोर्स लगाई जाए.