बीजेपी

MLC चुनाव: बीजेपी के ये 9 प्रत्याशी चुनावी मैदान में, जानिये किसे कहां से मिला टिकट

उत्तर प्रदेश की 11 विधान परिषद (शिक्षक/समातक) की सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए बीजेपी ने अपना पहला दांव खेल दिया है। दरअसल, बीजेपी ने 9 सीटों पर अपने उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतार दिया है। हालांकि, बीजेपी ने 11 सीटों में से 9 सीटों पर ही अपने उम्मीदवारों को उतारा है। इन सभी उम्मीदवारों के नामों ऐलान भी कर दिया गया है।

बीजेपी ने इन नेताओं को दिया टिकट

उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करते राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने इन उम्मीदवारों की सूची जारी की है। बीजेपी ने लखनऊ खंड स्नातक सीट से अवनीश कुमार सिंह, वाराणसी खंड स्नातक सीट से केदारनाथ सिंह, आगरा खंड स्नातक से डॉ। मानवेंद्र प्रताप सिंह गुरुजी, मेरठ खंड स्नातक से दिनेश कुमार गोयल को टिकट दिया है।

इसके अलावा इलाहाबाद-झांसी खंड स्नातक सीट से डॉ। यज्ञदत्त शर्मा, लखनऊ खंड शिक्षक सीट से उमेश द्विवेदी, आगरा खंड शिक्षक से डॉ। दिनेश चंद्र वशिष्ठ, मेरठ खंड शिक्षक श्रीचंद शर्मा और बरेली-मुरादाबाद खंड शिक्षक सीट से डॉ। हरि सिंह ढिल्लों को चुनावी मैदान में उतारा है।

इन 11 सीटों के लिये 1 दिसंबर को वोटिंग होगी और 3 दिसंबर को मतगणना और नतीजों का एलान किया जाएगा। मतदान सुबह 8 से शाम 5 बजे तक चलेगा।

यह भी पढ़ें: कश्मीर घाटी में जहर घोलने की कोशिश में महबूबा, इस बार दे डाली बहुत बड़ी चेतावनी

आपको बता दें कि राज्य में विधान परिषद उच्च सदन के रूप में शुमार है। विधान परीशां के दो तिहाई सदस्य विधानसभा के सदस्यों द्वारा चुने जाते हैं, जबकि एक तिहाई सदस्यों का चयन स्थानीय निकायों के सदस्यों यानी नगर पालिका और जिला बोर्ड के सदस्यों द्वारा किया जाता है। 1/12 सदस्यों का चुनाव राज्य के शिक्षक करते हैं और शेष 1/12 सदस्यों का चुनाव स्नातक पास पंजीकृत मतदाता करते हैं। विधान परिषद के सदस्यों का कार्यकाल राज्यसभा सदस्यों की तरह छह साल का होता है। प्रत्येक दो साल पर एक तिहाई सदस्यों का चुनाव होता है।