देशी कट्टे दिखाकर परिवार को बांधा फिर उड़ा ले गये 10 लाख रुपये का माल

ललितपुर। ललितपुर में कट्टे की नोक पर बदमाशों ने परिवार के बांधे हाथ-पैर। ले गए 10 लाख का माल। बता दें कि तालबेहट के तरगुंवा रेलवे फाटक के समीप सोमवार रात तीन बदमाशों ने तमंचे की नोक पर दो घरों में चोरी की बड़ी वारदातों को अंजाम दिया। नींद से जागे परिवार के बदमाशों ने हाथ-पैर बांध दिए।

यह भी पढ़ें: बडोदरा-वाराणसी-बडोदरा साप्ताहिक विशेष रेलगाडी के चलने के दिनों में परिवर्तन

देशी कट्टे दिखाकर परिवार को बांधा फिर उड़ा ले गये 10 लाख रुपये का माल

देशी कट्टे दिखाकर परिवार को बांधा फिर उड़ा ले गये 10 लाख रुपये का माल। जानकारी के मुताबिक तालबेहट स्थित तरगुंवा रेलवे गेट निवासी रामखिलावन और पड़ोसी कपूर सिंह के मकान में मध्य रात्रि तीन बदमाश घुसे। बदमाशों की आहट सुनकर गृहस्वामी जाग गए। जिस पर बदमाशों ने तमंचे लहरा कर बच्चों को गोली मारने की धमकी देकर हाथ-पैर बांध दिए। फिर घटना को अंजाम दिया।

यह भी पढ़ें: देश में सबसे तेज राइडरशिप रिकवरी लखनऊ मेट्रो की, यात्री संख्या 31 हजार के पार

पीड़ितों ने बताया कि तीन बदमाश घर में घुसे जिनमें से दो के पास देसी कट्टे थे। नींद से जागने पर बदमाशों ने बच्चों को जान से मारने की धमकी दी और उन लोगों के हाथ-पैर बांध दिए थे। वह चुपचाप सब कुछ देखते रहे, उनके सामने बदमाश लूटपाट करते रहे। बदमाशों के चले जाने पर उन्होंने किसी तरह खुद के हाथ-पैर खोले और फिर लोगों को इसकी जानकारी दी। घर पर जुटे लोगों ने पुलिस को वारदात की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू की।