महाराष्ट्र में जारी सियासी संग्राम कब खत्म होगा यह कहना मुश्किल है। इन सब के बीच शिवसेना नेता संजय राउत की जमानत याचिका पर जवाब देने का निर्देश ईडी को मुंबई की सेशंस कोर्ट ने दिया है। कोर्ट ने ईडी को इसके लिए 16 सितंबर तक का समय दिया हुआ है।
शिवसेना नेता संजय राउत अभी न्यायिक हिरासत में हैं। वे मुंबई के आर्थर रोड जेल में हैं। राउत को ईडी ने मुंबई के गोरेगांव पत्रा चॉल घोटाला मामले में गिरफ्तार किया था। शिवसेना नेता ने अपनी जमानत के लिए मुंबई सेशंस कोर्ट के स्पेशल पीएमएलए कोर्ट में अर्जी दायर की थी। इसी के चलते कोर्ट ने ईडी को जवाब देने का निर्देश दिया है।
वहीं संजय राउत की जमानत अर्जी पर अब ईडी द्वारा जवाब दाखिल करने के बाद सुनवाई होगी। दरअसल मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जेल में बंद संजय राउत की जमानत अर्जी पर आज मुंबई सेशंस कोर्ट में सुनवाई होनी थी। इससे पहले कोर्ट ने राउत को 19 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा हुआ है।
CM अरविंद केजरीवाल बोले- आदमपुर जीता तो पूरी दुनिया में चर्चा हो जाएगी
उल्लेखनीय है कि शिवसेना नेता संजय राउत को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने 31 जुलाई को गिरफ्तार किया था। फिर आठ दिनों की ईडी हिरासत के बाद उन्हें 22 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया। राउत को पांच सितंबर को फिर कोर्ट में पेश किया जहां अदालत ने 19 सितंबर तक फिर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।