ऋषिकेश। किसान आंदोलन के समर्थन में सोमवार के भारत बंद का ऋषिकेश में कोई असर नहीं दिखा। अलबत्ता कांग्रेस ने रेलवे मार्ग पर स्थित कांग्रेस भवन पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम का पुतला फूंका। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि गौतम ने राहुल गांधी के लिए की अमर्यादित टिप्पणी की है।

व्यापारियों ने कांग्रेस के भारत बंद की अपील को खारिज कर दिया। ऋषिकेश के व्यापारिक प्रतिष्ठान खुले रहे। युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने स्कूटर रैली भी निकाली लेकिन वह भी बेअसर रही ।बावजूद इसके महानगर अध्यक्ष विनय सारस्वत ने व्यापारियों का आभार जताया है।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा है कि यह भारत बंद किसानों के हितों की लड़ाई का आंदोलन है । कुछ दल विशेष के लोग नहीं चाहते कि आंदोलन आगे बढ़े। इसलिये कांग्रेस ने गांधीवादी तरीके से बाजार बंद करने अपील की थी ।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine