आज कल हर दूसरा स्मार्टफोन यूजर किसी ना किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जुड़ा है. अगर आप भी सोशल मीडिया यूजर हैं तो फेसबुक अकाउंट का इस्तेमाल करते ही होंगे. अगर करते हैं तो आपको ये खबर भी पढ़नी ही चाहिए. दरअसल कई बार हम किसी सोशल मीडिया ऐप का इस्तेमाल तो कर रहे होते हैं लेकिन कुछ बातों से अनजान होते हैं. फेसबुक पर भी कुछ कामों को करना आपके लिए बड़ा खतरा बन सकता है. ऐसे में फेसबुक का इस्तेमाल सावधानी से करना और भी जरूरी हो जाता है. आइए जानते हैं किन बातों का ध्यान रखा जाना जरूरी है.
पोस्टिंग और कमेंटिंग के दौरान रखें इस बात का ध्यान
फेसबुक पर कुछ भी पोस्ट करते हुए या किसी की पोस्ट पर कमेंट करते हुए शब्दों का चयन सोच- समझ करें . बिना सोचे- समझे किया गया कमेंट या पोस्ट आपको जेल की सलाखों के पीछे ला खड़ा कर सकता है. इसलिए हमेशा ऐसे शब्दों से बचने की कोशिश करें जिससे किसी धर्म विशेष की भावनाओं को चोट पहुंचें. क्योंकि ऐसे मामलों में पुलिस का हस्तक्षेप होता है.
इसके अलावा इस बात का भी ध्यान रखा चाहिए कि आप किसी व्यक्ति विशेष या संस्था के खिलाफ कुछ अपशब्द ना बोलें. किसी की छवि को धूमिल करने का प्रयास भी आपके लिए खतरा बन सकता है. संबंधित व्यक्ति आप पर कानूनी कार्रवाही भी कर सकता है.
यह भी पढ़ें: सीमित सैलरी या साधारण आय वाले लोगों के लिए बड़े काम की चीज है SIP, कम Invest से मिलता है अच्छा Return
अगर आप किसी तरह की जानकारी को अपने फेसबुक अकाउंट से शेयर करते हैं लेकिन उसका कोई आधार नहीं या फैक्ट पर आधारित नहीं है तो वह भी गलत है. ऐसा करना भी आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकता है.