पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एक और बड़ा झटका लगा है। दरअसल, संसद में जारी बजट सत्र के दौरान तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिनेश त्रिवेदी ने एक बड़ा कदम उठाते हुए राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया है। उनके इस कदम के बाद कयासों के बाजार में फिर गर्मी देखने को मिल रही है।
ममता बनर्जी के सांसद ने उठाया बड़ा कदम
राज्यसभा से इस्तीफा देने के बाद दिनेश त्रिवेदी ने कहा कि जिस प्रकार से हिंसा हो रही है, मुझे यहां बैठे-बैठे बहुत अजीब लग रहा है। मुझसे ये देखा नहीं जा रहा है। हम करें तो क्या करें। हम एक जगह तक सीमित है।
दिनेश त्रिवेदी ने कहा कि पार्टी के भी कुछ नियम होते हैं। इसलिए मुझे भी घुटन महसूस हो रही है। उधर अत्याचार हो रहा है। तो आज मेरे आत्मा की आवाज ये कह रही है कि यहां बैठे-बैठे अगर आप चुप रहो और कुछ नहीं कहो, उससे अच्छा है आप यहां से त्यागपत्र दो। मैं यहां घोषणा करता हूं कि मैं राज्यसभा से इस्तीफा दे रहा हूं।
यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने मल्लिकार्जुन खड़गे के नाम पर लगाई मुहर, निभाएंगे बड़ी जिम्मेदारी
दिनेश त्रिवेदी के इस इस्तीफे के बाद कयासों के बाजार काफी गर्म हो गए हैं। हर तरफ उनके इस इस्तीफे को ममता बनर्जी के लिए एक तगड़े झटके के रूप में देखा जा रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही वह भी बीजेपी का दामन थाम सकते हैं।