ढाका: बांग्लादेश की सरकार के हिंदू अल्पसंख्यकों की रक्षा के तमाम वादों की पोल एक बार फिर से खुली है. बांग्लादेश की राजधानी ढाका के एक मंदिर को गुरुवार रात कट्टरपंथियों ने निशाना बनाया है. कट्टरपंथियों ने मंदिर में तोड़फोड़ की और लूटपाट की. इस दौरान कई लोगों के जख्मी होने की भी खबर है.

इस्कॉन मंदिर को बनाया निशाना
जानकारी के मुताबिक, हाजी शफीउल्लाह के नेतृत्व में 200 से अधिक लोगों ने कल शाम करीब 7 बजे ढाका के वारी में 222 लाल मोहन साहा स्ट्रीट पर इस्कॉन राधाकांत मंदिर पर हमला किया, तोड़फोड़ की और लूटपाट की. इस हमले में कई हिंदू लोग जख्मी हो गए.
संभल से सपा सांसद शफीकुर्रहमान ने क्यों दी मुसलमानों को होली खेलते हिंदुओं से दूर रहने की सलाह?
पहले भी हो चुके हैं मंदिरों पर हमले
बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों पर हमले का ये पहला मामला नहीं है. पिछले साल ही नवरात्रि के दौरान कुछ दुर्गा पूजा पंडालों पर हमले किए गए थे. इस दौरान कई मंदिरों पर भी हमले हुए थे. इस हिंसा में 2 हिंदुओं समेत 7 लोगों की मौत हुई थी. तब भी ढाका स्थित इस्कॉन मंदिर पर हमला हुआ था.
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine