बागपत। अब लड़कों के पहनावे पर फरमान जारी हुआ है। अभी तक लड़कियों के पहनावे पर फरमान जारी होते थे। बालियान खाप पंचायत के मुखिया और भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष ने अब लड़कों के पहनावे पर बयान दिया है।
यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव: तेजस्वी यादव ने जिस प्रत्याशी के लिए की जनसभा, भूल गए उसी का नाम
बागपत पहुंचे खाप के मुखिया नरेश टिकैत ने कहा कि लड़के बाजारों में हाफ पैंट पहनकर न घूमें। उन्होंने निकिता तोमर हत्याकांड पर कहा कि जब तक ठोस कानून नहीं बनेगा, तब तक छेड़छाड़ नहीं रुकेगी। उन्होंने कहा कि जिस तरह से हत्या की गई, उसकी पूरे देश में चर्चा हो रही है। सरकार कार्रवाई कर रही है लेकिन और सख्ती की जरूरत है। हमारी बच्चियां स्कूल जा रही हैं, छेड़छाड़ हो रही है। इसमें फांसी से कम सजा न हो।

बुजुर्गो ने जताया है विरोध
यह भी पढ़ें: आतंकियों ने कर दी तीन और बीजेपी नेताओं की हत्या, रैना बोले- बक्शा नहीं जाएगा
युवाओं के लिए हाफ पैंट पहनने के फरमान पर नरेश टिकैत ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में आजकल के लड़के, युवा पीढ़ी हाफ पैंट पहनते हैं, ये अच्छा नहीं लगता है। बड़े बुजुर्गों ने कहा कि इस पर प्रतिबंध लगाओ। नरेश टिकैत ने कहा कि पहले भी हमने लड़कियां जींस पहनने का विरोध किया। हम कामयाब रहे। लड़कियां, बच्चियां मान गईं। 90 प्रतिशत हम कामयाब रहे।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine