बदरीनाथ हाईवे पर आज 6 अक्टूबर यानी की शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। चमोली के बिरही में एक टेम्पो ट्रैवलर और एक बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। इस दौरान हादसे में 3 युवकों की मौके पर मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, यह घटना सुबह करीब 11:30 बजे हुई है। बाइक पीपलकोटी से चमोली की ओर आ रही थी। बाइक टेम्पो ट्रैवलर को ओवरटेक कर रही थी। इस दौरान यह हादसा हुआ। हादसे में मृतक दो बाइक सवार पुलिसकर्मी हैं और एक स्थानीय युवक है।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों टेम्पो के नीचे कुचल गए और स्थानीय युवक चमोली निवासी दीपक कुमार पुत्र शिवनाथ व दो पुलिस के जवान सचिन व मनवीर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल गोपेश्वर भेजा गया है। बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मी शराब के नशे में धुत थे। हालांकि इसकी पुष्टि जांच के बाद ही सामने आएगी।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine