बदरीनाथ धाम यात्रा : उद्योगपति मुकेश अंबानी अपने परिवार संग पहुंचे बदरीनाथ धाम, मंदिर समिति को दान किया 5 करोड़ रुपए

उद्योगपति मुकेश अंबानी बदरीनाथ धाम पहुंचे। यहां मंदिर के पुजारी द्वारा उन्हें विशेष पूजा अर्चना कराई गई। अंबानी ने मंदिर समिति को 5 करोड़ रुपए दान किए।

आपको बता दे, इन दिनों बदरीनाथ-केदारनाथ धाम में VIP लोगों का लगातार आवागमन बना हुआ है। बीते दिन बुधवार को पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुरेश रैना बदरीनाथ धाम पहुंचे थे। उन्होंने भगवान बदरी विशाल के दर्शन कर पूजा-अर्चना में भाग लिया। इस दौरान बदरीनाथ धाम के प्रभारी अधिकारी अनिल ध्यानी ने उनका शानदार तरीके से स्वागत किया। इसके बाद वह रावल से आशीर्वाद लेने पहुंचे। इस दौरान उन्हें वहां देख धाम में दर्शन करने पहुंचे तमाम यात्रियों की भीड़ जमा हो गई।

वहीं दूसरी ओर श्राद्ध पक्ष में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव भी बीते 1अक्टूबर को बदरीनाथ धाम पहुंचे थे।

मंदिर में दर्शनों के बाद प्रतीक ने ब्रह्मकपाल में अपने पिता स्व. मुलायम सिंह यादव और मां साधना यादव का पिंडदान किया। श्राद्ध पक्ष में देश के हर कोने-कोने से लोग पितरों के पिंडदान और तर्पण के लिए बदरीनाथ पहुंच रहे हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...