खत्म होने वाला है बच्चन पांडे का इन्तजार, इस दिन सिनेमाघरों में होगी अक्षय की एंट्री

बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार का बैक टू बैक फिल्मों का रिकॉर्ड तो पहले से ही रहा है लेकिन कोरोना वायरस के कहर के चलते ये रफ़्तार कुछ धीमी पड़ गई थी। लेकिन अभिनेता ने कोरोना के ब्रेकडाउन के दौर से निकलते ही फिल्मों का दौर फिर से शुरू कर दिया है।   

हाल ही में अक्षय कुमार ने अपनी अपकमिंग फिल्म अतरंगी रे की शूटिंग के एक शिड्यूल को उत्तर प्रदेश के आगरा शहर में पूरा किया था। जिसे लेकर बीते दिनों खासा बज रहा। अब खिलाड़ी कुमार ने एक और धांसू ऐलान कर अपने फैंस को खुश होने का मौका दे दिया है। अक्षय कुमार ने हाल ही में अपनी दूसरी अपकमिंग फिल्म बच्चन पांडे की रिलीज डेट से पर्दा हटा दिया है।

अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर किया रिलीज

अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर फिल्म बच्चन पांडे से अपना एक नया फर्स्ट लुक शेयर कर लिखा, ‘उसकी सिर्फ एक ही झलक काफी है। बच्चन पांडे 26 जनवरी 2020 को रिलीज हो रही है।’ अक्षय कुमार स्टारर इस फिल्म में कृति सेनॉन लीड रोल में नजर आने वाली हैं। जबकि फिल्म में पहली बार अक्षय कुमार, अरशद वारसी के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते दिखेंगे। तो वहीं, फिल्म में जैकलीन फर्नांडिज भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी। इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं। अक्षय कुमार की ओर से शेयर किया गया फिल्म का नया फर्स्ट लुक आप यहां देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें: मधुर भंडारकर की इस फिल्म में दिखेगा लॉकडाउन का दर्द, शेयर किया फिल्म का पोस्टर

बता दें कि इस फिल्म में ‘गुड न्यूज’ स्टार अक्षय कुमार गैंगस्टर के रोल में दिखने वाले हैं। जबकि अरशद वारसी उनके टपोरी दोस्त के रोल में दिखेंगे। ये एक एक्शन-कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। फिल्म को हाउसफुल 4 फेम निर्देशक फरहाद सामजी निर्देशित कर रहे हैं।

हाल में इन फिल्मों में बिजी हैं अक्षय कुमार

अक्षय कुमार इस वक्त देश के सबसे बिजी स्टार्स में से एक हैं। उनके हाथ कई जबरदस्त प्रोजेक्ट्स हैं। वो जहां अतरंगी रे और बच्चन पांडे को लेकर सुर्खियां जुटा रहे हैं तो वहीं, वो बैल बॉट और पृथ्वीराज, रामसेतु जैसी फिल्मों में भी बिजी हैं। उनकी ये सभी फिल्में अभी शूटिंग और प्री-प्रोडक्शन फेज में ही हैं। तो वहीं, उनकी मचअवेटेड फिल्म सूर्यवंशी फिलहाल रिलीज की राह तक रही है। आप उनकी किस फिल्म के लिए सबसे ज्यादा एक्साइटेड हैं। अपनी राय हमें कमेंट कर बता सकते हैं।