सभी कलाकार 14 अक्तूबर तक आ जाएंगे और रिहर्सल करेंगे
अयोध्या। भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या में इस बार की रामलीला सबसे अलग होगी। 17 अक्तूबर को रामलीला का अनावरण पर्यटन व संस्कृति राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डा. नीलकंठ तिवारी करेंगे। खास यह होगा कि इस बार रामलीला में बालीवुड के आर्टिस्ट के साथ दिल्ली के भी कई आर्टिस्ट काम कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: चार आदतें जिनके कारण, घन की देवी लक्ष्मी जी नहीं आ रही हैं आपके घर
जानकारी के मुताबिक लक्ष्मणकिला में शुरु होने जा रही फिल्मी कलाकारों की रामलीला के मंचन के लिए स्टेज का निर्माण छह अक्तूबर से भूमि पूजन के साथ किया जाएगा। भूमि पूजन आयोजन समिति के संरक्षक व दिल्ली के सांसद प्रवेश साहिब सिंह भूमि पूजन करेंगे। इस मौके पर महापौर ऋषिकेश उपाध्याय व अयोध्या शोध संस्थान के निदेशक डा. वाईपी सिंह भी मौजूद रहेंगे। इस रामलीला का सेटेलाइट चैनल्स, यू ट्यूब व सोशल मीडिया पर किया जाएगा।
14 भाषाओं में होगी प्रसारित
रामचरितमानस पर आधारित रामलीला का देश की 14 क्षेत्रीय भाषाओं के अलावा अंग्रेजी व अन्य विदेशी भाषाओं में लाइव प्रसारण किया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि यह लाइव प्रसारण 25 अक्तूबर क सप्ताह भर बाद किया जाएगा। बताया कि लक्ष्मणकिला में रामलीला 17 अक्तूबर से प्रारम्भ होकर 25 अक्तूबर तक अनवरत चलेगी।
यह भी पढ़ें: जंगल कैट: चिड़ियाघर में दर्शकों को लुभा रहीं दो माह के शावकों की अटखेलियां
रामलीला के दौरान भगवान राम के वन गमन के मार्ग के 18 तीर्थों की मिट्टी व जल को यहां लाकर मंच पर प्रदर्शित किया जाएगा। इस मिट्टी व जल के संकलन के लिए अलग-अलग दिशाओं में आचार्यों को भेजा जा चुका है। आयोजकों के मुताबिक श्रीलंका की अशोक वाटिका से भी मिट्टी व जल भी यहां लाई जाएगी। बताया गया कि रामलीला के लिए दिल्ली और मुम्बई में रिहर्सल चल रही है। बताया गया कि सभी कलाकार यहां 14-15 अक्तूबर में आ जाएंगे और रिहर्सल करेंगे।
यह भी पढ़ें: मैं अपने बेबी आस्कर से बहुत प्यार करती हूं और उसे खुश देखने के लिये कुछ भी कर सकती हूं: तानवी डोगरा