बंगाल के बाद अब यूपी में भी खतरे में आ गया हिंदू, रिटायर्ड आईएएस ने किया आगाह

बंगाल के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी हिंदू खतरे में आ गया है। यह बात रिटायर्ड आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने जनसंख्या नियंत्रण पर योगी सरकार द्वारा तैयार किये जा रहे मसौदे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा। सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ट्विटर के माध्यम से ट्विटर के माध्यम से रिटायर्ड आईएएस ने योगी सरकार को आड़े हाथों भी लिया।

हिंदू को खतरे में बताकर योगी सरकार पर हमला

योगी सरकार पर हमला करते हुए ट्वीट करते हुए रिटायर्ड आईएएस सूर्य प्रताप ने ट्वीट किया। उन्होंने अपने इस ट्वीट में लिखा कि बंगाल के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी हिंदू खतरे में आ गया है। भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसते हुए उन्होंने आगे लिखा कि सिलेबस कोई भी हो, प्रश्न कैसा भी हो, भाजपा हर जगह एक ही उत्तर लिख कर आ जाती है। उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव पर भी उन्होंने टिप्पणी की। उन्होंने लिखा कि उत्तर प्रदेश चुनाव तक अब नफ़रत फैलाने का कारोबार चरम पर रहेगा। दिल थाम कर बैठिए, अभी बहुत कुछ झेलना है।

उनके इसी ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा कि अच्छा बंगाल में चुनाव खत्म होते ही बंगाल ख़तरे से बाहर कैसे आ गया? और बंगाल से ये खतरा अचानक उत्तर प्रदेश कैसे पहुंच गया? @LyRajesh टि्वटर हैंडल से लिखा गया कि जी यूपी महत्वपूर्ण राज्य है अकेले हिंदू मुस्लिम ही नहीं होगा, खेल देखिए जम्मू में आतंकी हमला हो गया है। ना जाने आतंकियों को कौन बताता है कि चुनाव होने वाले हैं। फुर्सत में सोचिएगा।

यह भी पढ़ें: योगी के जनसंख्या कानून पर सपा विधायक ने की विवादित टिप्पणी, मुस्लिमों को लेकर दिया बड़ा बयान

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की बढ़ती आबादी पर अंकुश लगाने के लिये उत्तर प्रदेश का विधि आयोग एक कानून के मसौदे पर विचार कर रहा है। आयोग के अध्यक्ष आदित्य नाथ मित्तल के मुताबिक, राज्य की जनसंख्या वृद्धि पर लगाम लगाने के लिये आयोग ने कानून के प्रस्ताव पर काम शुरू कर दिया है। यह मसौदा दो महीने के अंदर तैयार करके राज्य सरकार को सौंप दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रस्ताव के दायरे में बहुविवाह और अन्य विभिन्न पहलुओं को शामिल करते हुए विचार किया जा रहा है। यह आयोग की तरफ से महज सुझाव होंगे। यह सरकार पर है कि वह इन्हें मानती है या नहीं।