बिहार विधानसभा चुनाव में जारी पहले चरण के मतदान के दौरान हिंसा की घटना सामने आई है। दरअसल, भोजपुर जिले के बडहरा विधानसभा क्षेत्र में बूथ पर पहुंचे वर्तमान विधायक और महागठबंधन प्रत्याशी सरोज यादव को लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा है। बताया जा रहा है कि वोट देने पहुंचे विधायक पर भीड़ ने हमला बोल दिया। केवल इतना ही नहीं, भीड़ ने विधायक की गाडी पर पथराव भी किया, जिससे गाड़ी के पीछे का शीशा टूट गया।
महागठबंधन प्रत्याशी पर फूटा लोगों का गुस्सा
यह घटना बड़हरा विधानसभा क्षेत्र के छीने गांव स्थित बूथ संख्या 115 का है। आज सुबह से यहाँ शांतिपूर्ण तरीके से मतदान किया जा रहा था। इस दौरान महागठबंधन प्रत्याशी भी अपनी गाड़ी से बूथ पर पहुंचे। यहां विधायक द्वारा वोट को लेकर ऐसी टिप्पणी की जिसे सुनकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। भीड़ से विधायक के समर्थकों की नोंकझोक भी हुई।
भीड़ का गुस्सा इतना प्रबल था कि उन्होंने विधायक की गाड़ी पर पथराव करना शुरू कर दिया, जिससे उनकी गाड़ी का पिछला शीशा टूट गया। नाराज विधायक ने बटन दबाकर बदला लेने का आह्वान किया है। राजद विधायक ने हमला किये जाने का आरोप लगाते हुए बताया कि हमला कर उनकी गाड़ी का शीशा फोड़ दिया गया है। गाली गलौज भी किया गया है। डंडा चलाया जा रहा है।
आपको बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान किया जा रहा है। पहले चरण में 16 जिलों के 71 विधानसभा सीटों पर 1066 उम्मीदवारों का भविष्य ईवीएम में कैद की जा रही है। इस चरण में कुल 2।14 करोड़ से अधिक मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करना है।
यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव: मतदान के बीच पीएम मोदी ने चलाई दोधारी तलवार, विपक्ष पर किये ताबड़तोड़ वार
इनमें 1 करोड़ 12 लाख 76 हजार 396 पुरुष वोटर जबकि 1 करोड़ 1 लाख 29 हजार 101 महिला वोटर के साथ-साथ 599 थर्ड जेंडर के वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। पहले चरण की वोटिंग में 78 हजार 691 सर्विस वोटर को मतदान करना है। पहले चरण में कुल 4 लाख 45 हजार 628 नए वोटर भी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। राज्य के 31 हजार 380 बूथों पर आज पहले चरण के दौरान वोटिंग होगी।