विधानसभा चुनाव : सलिल विश्नोई सहित पांच उम्मीदवारों ने कराया नामांकन

नामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन कानपुर में एमएलसी सलिल विश्नोई सहित पांच उम्मीदवारों ने नामांकन कराया। इनमें सत्ता पक्ष भाजपा के दो, सपा से एक और कांग्रेस के दो उम्मीदवार थे।

उत्तर प्रदेश में हो रहे विधान सभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत कानपुर में चुनाव होना है। चुनाव को लेकर इन दिनों नामांकन की प्रक्रिया चल रही है। पहले दिन बिठूर से सपा प्रत्याशी मुनीन्द्र शुक्ला पर्चा दाखिल कर चुके हैं, वहीं गणतंत्र दिवस के अवकाश के बाद अगले दिन गुरुवार को महाराजपुर विधानसभा सीट से औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना सहित छह प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया।

इसके बाद तीसरे दिन शुक्रवार को सीसामऊ सीट से भाजपा के उम्मीदवार सलिल विश्नोई ने सबसे पहले नामांकन कराया। इसके बाद बिठूर से भाजपा प्रत्याशी अभिजीत सिंह सांगा और आर्य नगर से सपा प्रत्याशी अमिताभ बाजपेयी और इसी सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार प्रमोद जायसवाल ने नामांकन कराया। इसके साथ ही महाराजपुर सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी कनिष्क पाण्डेय ने भी नामांकन कराया।

छात्र संगठनों के बंद को देख पुलिस सतर्क, कांग्रेस नेताओं के घर पर पहरा

सुरक्षा बलों का रहा कड़ा पहरा

कोविड प्रोटोकॉल के साथ नामांकन प्रक्रिया का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है। आरएएफ की एक कंपनी के अलावा पुलिस फोर्स भी भारी संख्या में तैनात है। नामांकन कक्ष में प्रत्याशी के साथ सिर्फ एक प्रस्तावक को ही जाने की अनुमति दी जा रही है।