Travis Head, ट्रैविस हेड, Ashes Test Series, Ashes 2025-26, Sydney Test, Travis Head Century, Australian Opener Record, एशेज में शतक, Australia vs England Test, Ashes Records, Travis Head Runs, Matthew Hayden Record, David Warner Ashes, Cricket News Hindi, Australia Cricket Team

Ashes Test: सिडनी में ट्रैविस हेड का धमाका, 23 साल बाद ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ने रचा इतिहास

सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड एशेज टेस्ट सीरीज में अपने करियर का बेहतरीन दौर देख रहे हैं। सिडनी में खेले जा रहे एशेज सीरीज के पांचवें टेस्ट मैच में हेड ने शानदार शतक जड़ते हुए बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने महज 105 गेंदों में शतक पूरा किया, जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम मजबूत स्थिति में पहुंच गई।

23 साल बाद एशेज में तीन शतक लगाने वाले पहले ओपनर

बाएं हाथ के बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने सिडनी टेस्ट में शतक लगाकर इतिहास रच दिया। वह 23 साल बाद एशेज सीरीज में तीन शतक जड़ने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई ओपनर बन गए हैं। इससे पहले यह उपलब्धि दिग्गज बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने 2002-03 एशेज सीरीज में हासिल की थी।

यह ट्रैविस हेड के टेस्ट करियर का 12वां शतक है, जबकि सिडनी टेस्ट में यह उनका पहला शतक रहा।

एशेज सीरीज में 500 से ज्यादा रन पूरे

जारी एशेज टेस्ट सीरीज में ट्रैविस हेड अब तक 500 से अधिक रन बना चुके हैं। इसके साथ ही वह 21वीं सदी में एशेज की एक सीरीज में 500+ रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड डेविड वॉर्नर के नाम था, जिन्होंने 2013-14 एशेज सीरीज में यह कारनामा किया था। हेड ने 2025-26 एशेज सीरीज में इस खास उपलब्धि को हासिल किया है।

ऑस्ट्रेलिया की मजबूत बल्लेबाजी, इंग्लैंड पर दबाव

मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने पहली पारी में 348 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी कर रही है।
ट्रैविस हेड 150 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं, जबकि उनका साथ स्टीव स्मिथ निभा रहे हैं। इससे पहले मार्नस लाबुशेन ने 46 रनों का योगदान दिया था। अब देखने वाली बात होगी कि ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में कितनी बड़ी बढ़त हासिल करती है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...