गोडसे को लेकर असदुद्दीन ओवैसी का विवादित बयान, हिजाब विवाद पर कही ये बात

बरेली में एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party), पीएम मोदी और सीएम योगी पर जमकर हमला किया. उन्होंने विवादित बयान देते हुए कहा कि मेरे ऊपर हमला करने वाले गोडसे की नाजायज औलाद हैं. अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) मुसलमानों को बीजेपी का डर दिखाकर वोट लेना चाहते हैं. आपने ट्रिपल तलाक कानून बनाकर महिलाओं की जिंदगी को बर्बाद कर दिया. हिजाब पर बीजेपी राजनीति कर रही है. बीजेपी के पेट मे दर्द हो रहा है.

मेरे ऊपर हमला करने वाले गोडसे की नाजायज औलाद- ओवैसी

बरेली पहुचे ओवैसी ने पीएम मोदी और सीएम योगी पर निशाना साधते हुए कहा कि आप कहते हैं कि गुंडे माफिया जेल में हैं लेकिन मेरे ऊपर हमला करने वाले गोडसे की नाजायज औलाद हैं. उन्होंने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि शादी हमारे लिए एक कॉन्ट्रैक्ट होती है. आपने ट्रिपल तलाक कानून बनाकर महिलाओं की जिंदगी को बर्बाद कर दिया.

 

अखिलेश यादव मुसलमानों को डरा रहे- ओवैसी

ओवैसी ने आज बिथरी चैनपुर विधानसभा प्रत्याशी तौफीक प्रधान के लिए जनसभा की. ओवैसी ने मंच से सबसे ज्यादा हमला समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव पर किया. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव मुसलमानों को डराकर वोट लेना चाहते हैं. वे जानते हैं कि बीजेपी का डर दिखाओ तो मुल्ला जी दौड़ते आपके पास आएंगे. समाजवादी पार्टी हमपर उंगलियां उठाती है. आपके घर में खुद बीजेपी के लोग मौजूद हैं. आपके पिता ने मोदी जी को आशीर्वाद दिया.

 

सपा पर लगाए ये कई आरोप

ओवैसी ने कहा, अखिलेश यादव ने रिवर फ्रंट का काम नहीं किया. क्या सब ईमानदारी से काम हुआ. मलाई आपने नहीं खाई क्या. मिले हुए तो आप हैं. मैच फिक्सिंग तो आप करते हैं. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव की अपनी ही पार्टी के नेता ने कहा है कि 45 फीसदी मुसलमानों का टिकट काट दिया. सपा की सरकार थी तो कई स्लाटर हाउस को बंद करवाया. सपा की सरकार थी जिसने कहा था कि हम मुसलमानों को आरक्षण देंगे लेकिन नहीं दिया. अब कह रहे हैं कि हम ई रिक्शा देंगे. ई रिक्शा पर हम गम के पैडल मारेंगे. उन्होंने कहा-क्या सपा बसपा में अल्पसंख्यक समाज का नेता नजर आता है. बीजेपी को छोड़िए वो तो आपको टिकट भी नहीं देती. आपने इन्हें भर भर कर वोट दिया है.

धार्मिक असहिष्णुता के उदय को देख रहा पंजाब! जो इतिहास में प्रदेश को ले जा चुका है बर्बादी की ओर

हिजाब, नकाब कुरान की आयत

बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि भारत के संविधान में ये अधिकार है कि कोई क्या पहनेगा, क्या खायेगा. हिजाब, नकाब मुस्लिम महिलाओं के लिए कुरान की आयत हैं. बीजेपी इसमें भी राजनीति कर रही है. बीजीपी के पेट मे दर्द क्यों हो रहा है. उन्होंने कहा कि कल देश के प्रधानमंत्री वर्चुअल रैली में कह रहे थे कि ट्रिपल तलाक का कानून देश की मुस्लिम महिलाओं के लिए लाया गया. प्रधानमंत्री जी आपका मुस्लिम महिलाओं से ये मोहब्बत का दावा झूठ और फरेब है. आपने शादी के लिए 18 से 21 साल उम्र कर दी. आपको शादी के मामलात में इतनी मोहब्बत क्यों हैं. मुसलमानों में शादी कॉन्ट्रैक्ट होता है.