पैगंबर मोहम्द पर अशोभनीय टिप्पणी के मामले में बीजेपी विधायक राजा सिंह हिरासत में हैं। इन सबके बीच एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी पर जमकर आरोप लगाए हैं। उनके मुताबिक बीजेपी जानबूझकर प्रदेश में दंगा भड़काने के फिराक में है। उन्होंने कहा कि सत्ता के लिए बीजेपी किसी भी हद तक जा सकती है। हैदराबाद का माहौल शांत रहा है। लेकिन बीजेपी सुनियोजित तरीके से सांप्रदायिक सौहार्द को खराब करने में जुट गई है। इस तरह की कोशिशों को नाकाम करने के लिए अमनपसंद लोगों को आगे आना होगा।

ओवैसी ने क्या कहा
तेलंगाना में बीजेपी अमन नहीं चाहती
पैगंबर के खिलाफ बीजेपी बयान दिलवा रही है
बीजेपी नेता जानबूझकर पैगंबर का अपमान कर रहे हैं।
बीजेपी एक समुदाय से नफरत क्यों करती है
देश का माहौल बीजेपी खराब करना चाहती है
बीजेपी तेलंगाना में दंगा कराना चाहती है।
तेलंगाना में अमन चैन बीजेपी को पसंद नहीं
हिरासत में हैं बीजेपी विधायक राजा सिंह
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता राजा सिंह को एक धर्म विशेष के खिलाफ कथित विवादास्पद टिप्पणी करने के मामले में मंगलवार को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।भाजपा विधायक ने स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी और धर्म विशेष की आलोचना करते हुए सोमवार को एक वीडियो जारी किया था। वीडियो में सिंह कथित तौर पर धर्म के खिलाफ कुछ टिप्पणी करते दिख रहे हैं।भाजपा नेता की गिरफ्तारी की मांग करते हुए समुदाय के कई लोगों ने सोमवार रात पुराने शहर में धरना भी दिया था।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine