दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब के भावी मुख्यमंत्री भगवंत मान पंजाब के लोगों की उम्मीदों को पूरा कर उनका मान रखेंगे।

भगवंत मान के साथ मुलाकात की तस्वीर साझा करते हुए केजरीवाल ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि पंजाब में आप को मिले पूर्ण बहुमत के बाद आज छोटे भाई और पंजाब के भावी मुख्यमंत्री भगवंत मान ने उनके घर पहुंचकर मुलाकात की और शपथ ग्रहण का न्यौता दिया। केजरीवाल ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि भगवंत एक मुख्यमंत्री के तौर पर पंजाब के लोगों की हर उम्मीद को पूरा करेंगे।
आप सूत्रों का कहना है कि मान यहां पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ आज बैठक कर पंजाब कैबिनेट को लेकर चर्चा करेंगे। साथ ही शपथ ग्रहण समारोह को लेकर भी शीर्ष नेताओं से बात करेंगे।
BJP की धमाकेदार जीत को ममता बनर्जी ने बताया ‘वोटों की लूट’, 2024 के चुनाव को लेकर फूंक दिया बिगुल
उल्लेखनीय है कि पंजाब में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव 2022 में आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस को हराकर पूर्ण बहुमत हासिल की है। आप ने भगवंत मान को मुख्यमंत्री का चेहरा बनाकर चुनाव लड़ा और राज्य में जीत हासिल की है ।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine