उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले के शहर कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को चूड़ी बेचने वाली महिला से दुष्कर्म करने वाले दुकानदार व उसके नौकर को गिरफ्तार कर लिया है।
दुष्कर्म करने वाले आरोपी गिरफ्तार
थाना व कस्बा राजेपुर निवासी रनवीर की पत्नी गुड्डी देवी ने कोतवाली फर्रुखाबाद के मोहल्ला तलैया फजल इमाम निवासी मोहम्मद अरसलान उर्फ सोनू पुत्र मोहम्मद चांद बाबू तथा मोहल्ला बजरिया निवासी सारिक पुत्र जसवीर के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। सोनू की लालसराय पानी की टंकी के पीछे चूड़ियों की थोक की दुकान है।
रिपोर्ट के मुताबिक, राजेपुर में चूड़ी बेचने वाली गुड्डी बीते दिन दोपहर को चूड़ी खरीदने सोनू की दुकान पर गई थी। दुकान पर सोनू व नौकर सारिक मौजूद था सोनू और चूड़ियां पसंद कराने के लिए गुड्डी को दुकान के ऊपर बनी गोदाम पर ले गया। सोनू ने गुड्डी को चुप रहने की धमकी देकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया और धमकाया कि यहीं रुको। भयभीत गुड्डी वहीं बैठी रही थोड़ी देर बाद सारिक वहां पहुंचा उसने भी गुड्डी के साथ जबरन दुष्कर्म किया।
रिपोर्ट के मुताबिक पीड़िता गुड्डी ने घर जाकर पति को घटना की जानकारी दी। रनवीर अपनी पत्नी गुड्डी को लेकर सोनू की दुकान पर पहुंचे। गुड्डी ने दुष्कर्मी सोनू को पहचान लिया। हिंदू महासभा के नेता रात मे ही पीड़िता की पैरवी में कोतवाली पहुंचे।
आरोपियों ने बताया कि उनलोगों को मुकदमे में झूठा फंसाया गया है। वह लोग स्वयं शाम को ही कोतवाली आ गए थे। सारिक ने बताया कि वह 03 माह पूर्व ही नौकरी पर लगा है। संगीन मुकदमे की जांच करने वाले इंस्पेक्टर वेद प्रकाश पांडे ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित महिला का डॉक्टरी परीक्षण कराया गया है। महिला के साथ दुष्कर्म हुआ है।
यह भी पढ़ें: यूपी चुनाव को लेकर कांग्रेस ने बढाया बड़ा रणनीतिक कदम, पार्टी दिग्गजों को मिली नई जिम्मेदारी
सीओ सिटी नितेश सिंह ने कोतवाली में पीडिता व आरोपियों से पूछताछ की तथा इंस्पेक्टर के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। सीओ सिटी ने बताया कि दोनों आरोपितों को जेल भेजा जा रहा है।