चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ जनरल बिपिन रावत ने एक बार फिर चीन और पाकिस्तान दोनों को कड़ा सन्देश किया है। दरअसल, आर्मी चीफ ने भारत-चीन सीमा पर जारी तनाव का जिक्र करते हुए कहा कि हम वास्तविक नियंत्रण रेखा पर कोई भी बदलाव स्वीकार नहीं करेंगे। आर्मी चीफ ने कहा कि चीन की पीएलए लद्दाख में अपने दुस्साहस को लेकर भारतीय बलों की मजबूत प्रतिक्रिया के कारण अप्रत्याशित परिणाम का सामना कर रही है।

आर्मी चीफ ने पाकिस्तान को लेकर कही ये बात
आर्मी चीफ ने आगे कहा कि सीमा पर झड़पों और बिना उकसावे के सैन्य कारवाई के बड़े संघर्ष में तबदील होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। वहीं पाकिस्तान के बारे उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में पाक के लगातार छद्म युद्ध और भारत के खिलाफ दुष्ट बयानबाजी के कारण भारत और पाकिस्तान के संबंध और भी खराब हो गए हैं।
उधर, भारतीय सैन्य अधिकारियों ने सीमा पर तैनात भारतीय जवानों को लेकर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चीन के साथ सीमा पर तनाव के बीच पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर तैनात जवानों को भीषण सर्दी में इस्तेमाल होने वाले कपड़े दिए गए हैं। यह कपड़े अमेरिका से खरीदे गए हैं कि ताकि कड़ाके के सर्दी में भी जवान मुस्तैद रहे। गर्म कपड़ों के साथ ही जवानों को एसआईजी असॉल्ट राइफल दी गई है।
यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव के दौरान लालू को लगा झटका, तेजस्वी के अरमानों पर फिर गया पानी
इसके अलावा अधिकारियों ने यह भी बताया कि सेना भीषण ठंड की तैयारियां पहले से करके रखती है। इसके लिए एक विशेष प्रकार के कपडे रखे जाते हैं। यह कपड़े लगभग 60 हजार सैनिकों के हिसाब से रखे जाते हैं। हालांकि इस बार ऐसे 30 हजार कपड़ों की आवश्यकता और थी क्योंकि भारत-चीन विवाद की वजह से लद्दाख में करीब 90 हजार सैनिकों को तैनात किया गया है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine