लालू

बिहार चुनाव के दौरान लालू को लगा झटका, तेजस्वी के अरमानों पर फिर गया पानी

बिहार विधानसभा चुनाव अपने अन्तिम चरण में पहुंच गया है और 10 नवंबर को इस चुनाव के नतीजे भी सामने आ जाएंगे। इस चुनाव के नतीजे चाहे जो भी हो लेकिन चुनाव के नतीजे आने से पहले राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल, चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू की जमानत याचिका पर सुनवाई टल गई है। अब इस याचिका पर 27 नवंबर को सुनवाई होगी। अदालत के इस फैसले के साथ ही तेजस्वी यादव के उन अरमानों पर पानी भी फिर गया, जिसे इजाहिर करते हुए उन्होंने कहा था कि 10 नवंबर को लालू बिहार चुनाव की जीत का जश्न साथ मनाएंगे।

लालू की जमानत याचिका पर सुनवाई टली

आपको बता दें कि दुमका ट्रेजरी मामले में लालू प्रसाद यादव को सात साल की सजा सुनाई गई थी। इन सात सालों की आधी अवधि लालू ने जेल में बिता दी है। इसी को आधार बनाते हुए उनके वकील ने अदालत में जमानत याचिका दायर की थी। इस जमानत याचिया पर आज सुनवाई भी होनी थी लेकिन अब वह टल गई है।

सुनवाई से पहले लालू यादव के वकील प्रभात कुमार ने कहा कि कुल सजा का आधा हिस्सा काट लिए जाने को आधार बताते हुए जमानत अर्जी दी गई थी। पिछले महीने झारखंड हाई कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाला से जुड़े चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी के मामले में नियमित जमानत दी थी।

उधर, सीबीआई ने लालू की जमानत याचिका को चुनती देने की तैयारी कर रखी है। चारा घोटाले के दोषी लालू यादव 5 में से 4 मामलों में दोषी करार दिए जा चुके हैं। लेकिन इन 4 मामलों में से 3 में उन्हें जमानत मिल चुकी है। अब लालू के पांचवे मामले की सुनवाई चल रही है।

यह भी पढ़ें: सन्यास के ऐलान के बाद अब मजार पर चादर चढाते दिखे नीतीश… मांगी ये दुआ

गौरतलब है कि यह मामला दुमका कोषागार से अवैध तरीके से 139 करोड़ रुपये की निकासी है। अगर इस मामले में उन्हें जमानत मिल जाती तो उनके जेल से बाहर आने का रास्ता साफ़ हो जाता। हालांकि अब इसके लिए उन्हें 27 नवंबर तक का इन्तजार करना पड़ेगा।