ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी द्वारा लंगर सेवाएं जारी

गुरद्वारा सचिव मनमोहन सिंह हैप्पी ने बताया डॉ गुरमीत सिंह के नेतृत्व में गुरुद्वारा साहब  द्वारा 10,000 रोटियां एवं लंगर की सेवाएं ट्रामा सेंटर, शताब्दी अस्पताल,  क्वीन मैरी अस्पताल,  चारबाग स्टेशन, मेन चारबाग, ऐशबाग पुल एवं संपूर्ण लखनऊ में एवं करोना पेशेंट के लिए लंगर एवं आवश्यकता अनुसार यथासंभव सेवाएं गत 1 माह से चल रही हैं। इसके अलावा संपूर्ण लखनऊ में सूखे राशन की सेवा भी निरंतर जारी है।

इस क्रम में लखनऊ में पांच सेंटर आर्य नगर, चारबाग, चंदर नगर, आलमबाग, कृष्णा नगर,  महानगर  द्वारा जरूरतमंद की मदद की जा रही है,इसी क्रम में डॉ अमरजोत सिंह के नेतृत्व में करोना जागरूकता अभियान के तहत ग्राम वासियों को करोना के प्रति जागरूक किया जा रहा है

जिसमें  ग्राम वासियों को सैनिटाइजर, मास्क, दवाइयां,  साबुन और बच्चों को बिस्कुट दिए जा रहे हैं एव ग्राम वासियों को वैक्सीन लगवाने के प्रति प्रेरित किया जा रहा है एवं कोरोना से बचाव के उपाय व  बार बार हाथ धोने और साफ सफाई रखने के प्रति प्रेरित किया जा रहा है व ग्राम वासियों को सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने का निवेदन किया जा रहा है…

यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव ने ब्लैक फंगस को लेकर योगी सरकार पर साधा निशाना, लगाई तोहमत

समस्त सेवाओं का संचालन यूपी सिख प्रतिनिधि बोर्ड,  बाबा दीप सिंह जी सोसाइटी,  सरदार प्रीत सिंह अरोड़ा, जसबीर सिंह राजू, देवेंद्र सिंह,  गगनदीप सिंह, सिमरनजोत सिंह, हरप्रीत सिंह विक्की जी, सतप्रीत सिंह एवं संगतों के सहयोग से किया जा रहा है।