टीवी के सबसे लोकप्रिय रियलिटी क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ को होस्ट करते हुए महानायक अमिताभ बच्चन कई किस्से सुनाते हैं। हालिया एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने अपनी जिंदगी का एक ऐसा ही किस्सा बयां किया। अमिताभ बच्चन ने बताया कि किस तरह एक बार वह बिना टिकट ट्रेन में सफर कर रहे थे और उन्हें TTE ने पकड़ लिया था।

बिना टिकट पकड़े गए थे अमिताभ
बिग बी ने बताया कि उन्हें घूमने फिरने का बहुत शौक था और फिल्मों में आने से पहले वह अक्सर अपने दोस्तों के साथ घूमने निकल जाया करते थे। हालांकि इसी शौक के चक्कर में एक बार वह बुरी तरह फंस गए थे। हॉटसीट पर बैठे हंशु रविदास के साथ बातचीत में अमिताभ बच्चन ने बताया, ‘हमें भी एक बार TTE ने पकड़ा है। तब मैं कॉलेज में था।’
हैंडल पर लटककर किया सफर
अमिताभ ने कहा, ‘हमारे पास ज्यादा पैसे नहीं होते थे, नौकरी भी नहीं थी। तब दोस्तों ने घूमने का प्लान बना लिया था। पहले तो मैं तैयार था लेकिन सबके जिद करने पर मैं भी चल पड़ा। जाते समय कोई दिक्कत नहीं हुई लेकिन आते वक्त TTE ने पकड़ लिया। हमने जैसे ही TTE से कहा कि हमारे पास टिकट नहीं है, उन्होंने मुझे ट्रेन से उतरने के लिए कह दिया।’
कहां से शुरू हुआ था TTE का किस्सा
अमिताभ बच्चन ने बताया कि वह ट्रेन के डिब्बे के दरवाजे पर लगा हैंडल पकड़ कर लटक गए थे। काठगोदाम से लेकर दिल्ली तक वह दरवाजे के पास लटके-लटके आए।’ अमिताभ बच्चन का ये किस्सा सुनकर हंशु और पूरी ऑडियंस के चेहरे पर मुस्कान आ गई। बता दें कि कंटेस्टेंट हंशु ने 5 हजार के सवाल पर TTE से जुड़े एक सवाल का जवाब दिया था जिसके बाद ये किस्सा शुरू हुआ।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine