यूपी दिवस का आज भव्य आगाज़: अमित शाह करेंगे शुभारंभ, राजधानी में प्रेरणा स्थल जाने वाले 11 मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू

लखनऊ: उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के मौके पर आज राजधानी लखनऊ में भव्य आयोजन होने जा रहा है। यूपी दिवस समारोह का शुभारंभ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह करेंगे। मुख्य कार्यक्रम बसंतकुंज योजना स्थित राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर आयोजित होगा, जहां प्रदेश, देश और विदेश तक यूपी की सांस्कृतिक, पर्यटन और आर्थिक क्षमता की झलक दिखाई जाएगी।

पांच विभूतियों को मिलेगा उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान
यूपी दिवस समारोह के दौरान प्रदेश की पांच विशिष्ट शख्सियतों को ‘उत्तर प्रदेश गौरव’ की उपाधि से सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक की मौजूदगी रहेगी।

एक जिला-एक व्यंजन योजना का शुभारंभ करेंगे अमित शाह
मुख्य कार्यक्रम के दौरान गृहमंत्री अमित शाह ‘एक जिला-एक व्यंजन’ योजना का भी शुभारंभ करेंगे। राष्ट्र प्रेरणा स्थल परिसर में प्रदेश के सभी जिलों के विशिष्ट और पारंपरिक व्यंजन प्रदर्शित किए जाएंगे, जिससे उत्तर प्रदेश की खानपान संस्कृति को एक मंच पर प्रस्तुत किया जा सके।

हेलीकॉप्टर से प्रेरणा स्थल पहुंचेंगे गृहमंत्री
अमित शाह करीब दोपहर 12 बजे चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद वे हेलीकॉप्टर के जरिए सीधे राष्ट्र प्रेरणा स्थल जाएंगे। कार्यक्रम में भाग लेने के बाद दोपहर लगभग तीन बजे वह भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय पहुंचकर बैठक में शामिल होंगे।

11 मार्गों पर सुबह 8 बजे से ट्रैफिक डायवर्जन
राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर होने वाले कार्यक्रमों को देखते हुए राजधानी लखनऊ में 11 प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया गया है। यह डायवर्जन सुबह 8 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक प्रभावी रहेगा। आपात स्थिति में एंबुलेंस, शव वाहन, दमकल वाहन और स्कूली वाहनों को प्रतिबंधित मार्गों से गुजरने की अनुमति होगी। आवश्यकता पड़ने पर ट्रैफिक कंट्रोल रूम नंबर 9454405155 पर संपर्क किया जा सकता है।

इन मार्गों से बदला जाएगा यातायात
मलिहाबाद चौराहा और मुजासा तिराहा से आने वाले वाहन बाजनगर किसानपथ और छंदोईया के बजाय जीरो प्वाइंट मोहान रोड होकर जाएंगे। बाजनगर किसानपथ अंडरपास से आने वाले वाहन कॉमर्शियल छंदोईया बाईपास तिराहा के स्थान पर किसानपथ का उपयोग करेंगे। कसमंडी अंडरपास से वाहनों को अंधे की चौकी तिराहा की जगह किसानपथ से भेजा जाएगा।

छंदोईया बाईपास तिराहा से वाहन किसानपथ अंडरपास से किसानपथ या दुबग्गा तिराहा होकर जाएंगे। तिकोनिया तिराहा से व्यावसायिक वाहन नहर तिराहा मोहान रोड, खुशहालगंज और किसानपथ अंडरपास के जरिए गुजरेंगे।

भिठौली तिराहा से आने वाले वाहन सैरपुर तिराहा, अस्ति क्रॉसिंग, बख्शी तालाब, इंदौराबाग होते हुए किसानपथ या इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहा से निकाले जाएंगे। नया पक्कापुल और कुड़ियाघाट तिराहा से वाहन रूमीगेट, कोनेश्वर चौराहा, बालागंज और दुबग्गा मार्ग से जाएंगे। दुबग्गा तिराहा से वाहन तिकोनिया तिराहा की ओर डायवर्ट रहेंगे। मोहान रोड नहर तिराहा से वाहन बुद्धेश्वर की जगह जीरो प्वाइंट से किसानपथ होकर गुजरेंगे। अमौसी एयरपोर्ट वीआईपी मोड़ से वाहनों को एयरपोर्ट के अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी, वे अमौसी कॉमर्शियल मोड़ से बाईं ओर मुड़ेंगे।

‘विकसित भारत, विकसित उत्तर प्रदेश’ थीम पर आयोजन
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि इस वर्ष यूपी दिवस समारोह ‘विकसित भारत, विकसित उत्तर प्रदेश’ की थीम पर आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, लोक कलाएं और विश्वविख्यात पर्यटन स्थलों को एक मंच पर प्रस्तुत किया जाएगा। बौद्ध, जैन, रामायण और महाभारत सर्किट समेत उत्तर प्रदेश के सभी 12 पर्यटन सर्किटों से जुड़ी विरासत को प्रदर्शित किया जाएगा।

सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी के 77वें स्थापना दिवस पर प्रदेशवासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि अयोध्या की आस्था, मथुरा की महिमा और काशी की दिव्यता से सुशोभित उत्तर प्रदेश आज ‘नए भारत’ की आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक प्रगति का पथ-प्रदर्शक बन चुका है। उन्होंने निवेश, नवाचार और संस्कार के साथ प्रदेश को आत्मनिर्भरता के शिखर पर पहुंचाने का आह्वान किया।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...