जम्मू-कश्मीर दौरे पर गए केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के 40 जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। अमित शाह ने पुलवामा के लेथपोरा इलाके में स्थित शहीद स्मारक पर जाकर शहीदों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने स्मारक के पास पौधारोपण भी किया।
अमित शाह ने की सुरक्षाबलों की प्रशंसा
इस दौरान उन्होंने कहा कि देश की रक्षा के लिए जवानों का समर्पण और सर्वोच्च बलिदान आतंकवाद के समूल नाश के हमारे संकल्प को और दृढ़ करता है। आतंकवाद के खिलाफ डटे सुरक्षाबलों की सराहना करते हुए कहा कि आज उनकी बदौलत ही हम सब अपने घरों में चैन की नींद सो पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश का हर एक नागरिक जवानों का ऋणी है।
यह भी पढ़ें: यूपी में दुश्मन बने बिहार के साथी, बीजेपी के खिलाफ वीआईपी ने किया बड़ा ऐलान
बता दें कि गृहमंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे पर आए हुए थे। श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद गृहमंत्री वापस श्रीनगर को रवाना हो गए। वहां से वे आज वापस दिल्ली लौट जाएंगे।