यूपी में दुश्मन बने बिहार के साथी, बीजेपी के खिलाफ वीआईपी ने किया बड़ा ऐलान

बिहार की सत्ता पर काबिज राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की घटक विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) ने अगले वर्ष उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी के सामने बड़ी चुनौती पेश की है। दरअसल, वीआईपी के संस्थापक और बिहार के कैबिनेट मंत्री मुकेश सहनी ने यूपी विधानसभा चुनाव में अकेले दम पर 165 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। इस ऐलान के साथ ही मुकेश सहनी ने बीजेपी पर तगड़ा वार भी किया है। आपको बता दें कि वीआईपी पहली बार यूपी विधानसभा चुनाव में शिरकत कर रही है।

वीआईपी संस्थापक ने कहा- बीजेपी को हारना पड़ेगा 75 से 100 सीटें

दरअसल, वीआईपी ने बीते सोमवार को यूपी के बलिया में ‘निषाद आरक्षण अधिकार जन चेतना रैली’ का आयोजन किया। इस रैली को संबोधित करते हुए संस्थापक मुकेश सहनी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा के होने वाले चुनाव में वह 165 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि वह कितनी सीटों पर चुनाव जीतेंगे, यह‍ मालूम नहीं है क्‍योंकि यह जनता तय करेगी।

सहनी ने दावा किया कि उनके अकेले चुनाव लड़ने के कारण बीजेपी को 75 से 100 सीटों पर चुनाव हारना पड़ेगा। उन्होंने बीजेपी को आगाह करते हुए कहा कि संजय निषाद से गठबंधन कर लेने और उन्हें विधान परिषद सदस्य बना देने से उन्हें निषाद समुदाय का मत हासिल नहीं हो पायेगा। उन्होंने संजय निषाद पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि विधान परिषद सदस्य बनने के लिए संजय निषाद ने बीजेपी से सौदेबाजी कर ली।

यह भी पढ़ें: बीएसएफ के कार्यक्षेत्र को लेकर ममता ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, की बड़ी मांग

वीआईपी संस्थापक ने आरोप लगाया कि बिहार में NDA सरकार में सहयोगी दल होने के बावजूद उन्हें उत्तर प्रदेश में महिला स्वाभिमान की प्रतीक फूलन देवी की प्रतिमा स्थापित नहीं करने दी जा रही है।