अयोध्या (Ayodhya) में चल रहे राम मंदिर के निर्माण कार्य के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने बड़ा ऐलान कर दिया है। अमित शाह ने राम मंदिर की तारीख का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि 1 जनवरी 2024 को अयोध्या में भव्य राम मंदिर (Ram Mandir) बनकर तैयार हो जाएगा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को त्रिपुरा (Tripura) में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने राम मंदिर की तारीख का ऐलान किया।
त्रिपुरा में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमित शाह ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और कांग्रेस (Congress) पर भी बड़ा हमला बोला। केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, “एक बात बताने आया हूं। 2019 के चुनाव में मैं बीजेपी पार्टी का अध्यक्ष था। राहुल बाबा कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष थे। राहुल बाबा रोज पूछते थे- ‘मंदिर वहीं बनाएंगे, लेकिन तारीख नहीं बताएंगे’। राहुल गांधी आज कान खोलकर सुन लें। 1 जनवरी 2024 को अयोध्या में गगनचुंबी राम मंदिर बनकर तैयार मिलेगा।’
अमित शाह ने आगे कहा, ‘अयोध्या में राम मंदिर को बाबर तोड़कर गया था। आजादी के बाद से कांग्रेस इसे कोर्ट के अंदर उलझा रही थी। केंद्र में जब नरेंद्र मोदी की सरकार आई, तब सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया। अदालत के फैसले के बाद मोदी जी ने राम मंदिर का भूमिपूजन किया।’
कांग्रेस पूछती थी राम मंदिर की तारीख
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस समेत अन्य विरोधी दल लगातार बीजेपी से राम मंदिर की तारीख मांगते रहे हैं। चुनावी सभाओं में बीजेपी पर कटाक्ष के रूप में ‘मंदिर वहीं बनाएंगे, तारीख नहीं बताएंगे’ नारा खूब सुनाई दिया था। फिलहाल अमित शाह ने राम मंदिर के उद्घाटन की तारीख का भी ऐलान कर दिया है।
राहुल की तारीफ के बाद आया शाह का बयान
हालांकि गृह मंत्री अमित शाह का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब बीते दिन राम मंदिर के मुख्य पुजारी ने राहुल गांधी की तारीफ की थी। राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने यात्रा की सफलता के लिए राहुल गांधी पर भगवान श्रीराम की कृपा की कामना की थी। आचार्य सत्येंद्र दास ने एक पत्र लिखकर राहुल की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के माध्यम से देश को एकजुट करने के कदम के लिए अपना समर्थन भी दिया।
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी को लेकर चर्चा में है यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का बयान, बोले- ‘…की जा रही रिसर्च’
राम मंदिर का काम जारी है
मालूम हो कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का काम तेजी से चल रहा है। नवंबर 2019 में सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या में विवादित स्थल पर राम मंदिर के निर्माण का रास्ता साफ किया था। वहीं केंद्र को एक मस्जिद के निर्माण के लिए सुन्नी वक्फ बोर्ड को 5 एकड़ का भूखंड आवंटित करने का निर्देश दिया था। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 अगस्त 2020 को अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का भूमि पूजन किया था।