अमेठी। यूपी के अमेठी जिले के मोहन गंज थाना क्षेत्र में बड़ी नहर के पास दो बाइक की आमने-सामने हुई टक्कर में भाई व बहन की मौत हो गयी और एक महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, मोहनगंज थाना क्षेत्र के निवासी सूरज कुमार (28) और उनकी बहन रीता देवी (18), मां ननका देवी (60) एक बाइक पर सवार होकर रविवार देर शाम जा रहे थे। उधर, दूसरी बाइक से थाना क्षेत्र के ही सैदपुर के निवासी संजय कुमार (25) और रायबरेली निवासी मनीष कुमार (24) आ रहे थे।
उनकी बाइक की आमने सामने हुई टक्कर में सूरज कुमार और रीता देवी की मौके पर मौत हो गयी, जबकि अन्य तीन घायल हो गए। तीनों घायलों को पहले सीएचसी भेजा गया और फिर प्राथमिक उपचार के बाद रायबरेली रेफर कर दिया गया। थाना मोहन गंज के प्रभारी निरीक्षक धीरेन्द्र यादव ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine