अमागी मीडिया लैब्स का आईपीओ 13 जनवरी को खुलेगा, मूल्य दायरा 343–361 रुपये

नयी दिल्ली। क्लाउड-आधारित सॉफ्टवेयर-एज-ए-सर्विस (एसएएएस) कंपनी अमागी मीडिया लैब्स ने अपने 1,788 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 343 से 361 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि आईपीओ 13 जनवरी को निवेशकों के लिए खुलेगा और 16 जनवरी को बंद होगा। एंकर निवेशक 12 जनवरी को बोली लगा सकेंगे।

प्रस्तावित आईपीओ में 816 करोड़ रुपये के नए शेयरों का निर्गम और 972.6 करोड़ रुपये के 2.7 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है। इस तरह कुल निर्गम आकार 1,788.6 करोड़ रुपये का होगा।

अमागी मीडिया लैब्स राजस्व के आधार पर भारत की शीर्ष 50 सूचीबद्ध मीडिया एवं मनोरंजन कंपनियों में से 45 प्रतिशत से अधिक के साथ काम करती है। यह एसएएएस कंपनी क्लाउड-नेटिव प्रौद्योगिकी के जरिए मीडिया कंपनियों को दर्शकों से जोड़ती है, जिससे स्मार्ट टीवी, स्मार्टफोन और डिजिटल मंचों पर वीडियो सामग्री की डिलीवरी और मुद्रीकरण संभव हो पाता है। कंपनी के शेयर 21 जनवरी को शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने की संभावना है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...