देहरादून। ऑल वेदर रोड ऑल कष्ट रोड बन गई है। यह आरोप पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने केन्द्र तथा प्रदेश सरकार पर लगाया है। उनका कहना है कि अगले 10 साल तक कष्ट मिलता रहेगा इस रोड से। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार की योजनाएं जनता को कष्ट दे रही हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि वह परिवर्तन यात्रा के माध्यम से जनता को इन तथ्यों से अवगत कराएंगे। इस कार्यक्रम की शुरुआत देवी-देवताओं के दर्शन से शुरू होगी। रावत ने कहा कि यह यात्रा मोरी से मुनस्यारी और टनकपुर से खानपुर तक निकाली जाएगी।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि वह इस यात्रा का नेतृत्व करेंगे। 2017 की हार की टीस से बेचैन हरीश रावत ने कहा कि वह इस हार के बारे में परिवर्तन यात्रा में जनता से पूछेंगे। उन्होंने कहा कि मैंने अपने शासनकाल में जन कल्याण के लिए तमाम योजनाएं प्रारंभ की थी उसके बाद भी जनता ने उन्हें हरा दिया।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस हर कार्यक्रम की शुरुआत देवी-देवताओं के आशीर्वाद से करेंगी। 3 सितंबर से खटीमा से परिवर्तन यात्रा की शुरुआत होगी जबकि दूसरा चरण तराई क्षेत्र से प्रारंभ होगा। उन्होंने कहा कि परिवर्तन यात्रा का दूसरा चरण गढ़वाल और चौथा चरण हरिद्वार में होगा।