प्रदेश विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ दल भाजपा सहित सभी प्रमुख विपक्षी दल सपा, कांग्रेस ने जीत के लिए जुबानी जंग के बीच पोस्टरवार भी शुरू कर दिया है। दलों की सोशल मीडिया टीम एक दूसरे पर मानसिक रूप से बढ़त मनाने के लिए कार्टूनों का भी जमकर प्रयोग कर रहे हैं। शनिवार को भाजपा का एक कार्टून सोशल मीडिया में सुर्खियों में रहा। पार्टी ने कार्टून को ट्वीट कर कहा कि फेल हो चुके सारे ‘वादे’, 10 मार्च को जीतेगा विकासवाद, आएगी बीजेपी ही। कार्टून में जातिवाद, परिवारवाद और वंशवाद… विकासवाद के आगे धराशायी दिख रहे हैं।

बताते चलें, चुनावों में पोस्टरवार और कार्टून भी अहम रोल अदा करते रहे हैं। कोरोना काल में सोशल मीडिया के जरिये ही दल अपने प्रचार अभियान को धार दे रहे हैं। भाजपा ने चुनाव के घोषणा के पूर्व से ही प्रदेश की राजधानी लखनऊ की सड़कों पर ”फर्क साफ है” के नाम से पोस्टर लगा सपा सरकार पर बड़ा हमला बोला।
आप प्रभारी ने हरीश रावत पर किया पलटवार, बोले-गलफहती न रहे
समाजवादी पार्टी भी कहां पीछे रहती उसने भी पोस्टर वार करना शुरू कर दिया। सपा ने लखीमपुर में लगाए ‘फर्क साफ है‘ के पोस्टर। सोशल मीडिया पर इस तरह का लगातार पोस्टरवार चल रहा है। भाजपा ने सबसे पहले चुनाव के लिए अपना पोस्टर जारी कर दिया है। पोस्टर में साफ अक्षरों में लिखा है कि, मोदी है तो मुमकिन है योगी है तो यकीन है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine