बॉयफ्रेंड रणबीर के बाद अब आलिया भट्ट पर टूटा कोरोना का कहर, खुद को किया आईसोलेट

कोरोना वायरस की दूसरी लहर का असर दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है। इस वायरस की चपेट में आ रहे लोगों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। अब जो ताजा जानकारी सामने आई है इसने सभी को चौंका दिया है। बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर के बाद उनकी गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस आलिया भट्ट को भी कोरोना ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है। एक्ट्रेस ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से दी हैं।

बॉयफ्रेंड रणबीर के बाद अब आलिया भट्ट पर टूटा कोरोना का कहर

आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा, ‘सभी को नमस्कार, मेरा कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। मैंने तुरंत खुद को आईसोलेट कर लिया है और इस समय मैं होम क्वारंटाइन हूं। मैं अपने डॉक्टरों की सलाह के मुताबिक सभी सेफ्टी प्रोटोकॉल फॉलो कर रही हूं। आपके सभी प्यार और समर्थन के लिए आभारी। कृपया सुरक्षित रहें और अपनी देखभाल करें।’

आलिया भट्ट से पहले उनके बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर, बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी, कार्तिक आर्यन, सतीश कौशिक, परेश रावल, बप्पी लहरी और मिलिंद सोमन जैसी कई सेलेब्स कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। आलिया भट्ट के फैंस एक्ट्रेस के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।

यह भी पढ़े: इन 5 राशियों को रखना होगा ध्यान, सभी राशियों का जानें आज का राशिफल

वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट बीते कई दिनों से लगातार अपकमिंग फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ की शूटिंग कर रही हैं। कुछ दिनों पहले ही फिल्म टीजर भी दर्शकों के बीच पेश किया गया था। इस टीजर में आलिया भट्ट को गंगूबाई के किरदार में फैंस ने उनकी जमकर तारीफ भी की थी। संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में अजय देवगन भी अहम किरदार में दिखाई देंगे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related Articles

Back to top button