समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सोमवार को टूण्डला स्थित सीयर देवी माता मंदिर दर्शन को पहुंचे। उन्होंने पूजा अर्चना के बाद केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। कहा कि प्रदेश में समाजवादी सरकार बनी तो सभी गरीबों का नि:शुल्क टीकाकरण होगा।
अखिलेश यादव ने मोदी सरकार से की बड़ी मांग
अखिलेश ने माता सीयर देवी के दर्शन करने के साथ ही झंडा चढ़ाया। पूजा अर्चना के बाद मीड़िया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि यह बहुत ही ऐतिहासिक स्थल है। साथ ही बहुत से मेहनत करने वाले किसानों की कुलदेवी भी हैं। आज माता के दर्शन करने का मौका मिला है तो यह भी कामना करते हैं कि उत्तर प्रदेश खुशहाली के रास्ते पर आये, आगे बढ़े। हर समाज के लोग आगे बढ़ें। उन्होंन कहा कि इससे पहले भी यहां आने का मौका मिला था। इस स्थान का विकास व इसे भव्य कैसे बनाया जाय, इसकी मान्यता के अनुसार और ऊंचाई पर पहुंचाने का हम काम करेंगे।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि दुःख है इस बात का है कि लगातार नक्सलियों से हमारी फौज का मुकाबला होता है। बड़ी संख्या में सैनिकों की जान गई। हमारी मांग है कि सरकार उन शहीदों का पूरा सम्मान करे। हमारे पैरामिलिट्री के इतने जवान क्यों शहीद हो रहे हैं, सीमाएं क्यों सुरक्षित नहीं हैं। आखिरकार जिम्मेदार कौन है।
यह भी पढ़े: बॉलीवुड में हुआ कोरोना विस्फोट, लगातार जद में आ रहे हैं फिल्मी सितारें
वैक्सीन लगवाने के सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जब तक गरीबों को फ्री वैक्सीन नहीं लगेगी, तब तक समाजवादी लोग इंतजार करेंगे। इस दौरान पूर्व सांसद अक्षय यादव, वरिष्ठ सपा नेता अवनीन्द्र यादव, सपा नेता विजय आर्या, पूर्व विधायक ओमप्रकाश वर्मा सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।