कर्नाटक के हुमनाबाद में एक सभा को संबोधित करते हुए, AIMIM प्रमुख और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी, कांग्रेस सहित कई राजनीतिक दलों को घेरा है. AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस और जेडीएस पर निशाना साधते हुए कहा, “अब भारतीय राजनीति में मुसलमानों का कोई महत्व नहीं है.” मुस्लिम राजनीतिक दलों के लिए एटीएम मशीन बन गए हैं जो केवल समुदाय से वोट मांगते हैं. साथ ही पीएम मोदी पर भी उन्होंने सांकेतिक तरीके से हमला बोला.
‘मुसलमानों पर अत्याचार के मुद्दे पर कोई नहीं बोलता’
सांसद ओवैसी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुसलमानों पर अत्याचार के मुद्दे पर कोई नहीं बोलता. मुसलमान अदृश्य हो गए हैं. पीएम मोदी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देता हूं कि आपने भारत की राजनीति को इतना बदल दिया कि अब धर्मनिरपेक्ष दल मुस्लिम मुद्दों को नहीं उठाते. इस जनसभा में भारी संख्या में लोग मौजूद थे, जिनसे सभी राजनीतिक पार्टियों से जुड़े कई प्रश्न उन्होंने दागे.
बिलकिस बानो को क्या जवाब देंगे आप- ओवैसी
जनसभा से सवाल करते हुए उन्होंने कहा कि क्या आपको इन पार्टियों से कुछ मिल रहा है? साथ ही उन्होंने कहा कि अगर आपको लगता है कि मैं गलत हूं, तो आप नेता बन जाइए और मैं आपके लिए काम करूंगा. लेकिन याद रखें कि आप बिलकिस बानो को क्या जवाब देंगे. क्या वह आपकी बेटी नहीं है जिसके बलात्कारियों को सरकार ने रिहा कर दिया है. ओवैसी ने कहा कि इस मसले पर बीजेपी और धर्मनिरपेक्ष दल खामोश बैठे हैं.
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि यह अम्बेडकर की भूमि है
साथ ही असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि यह अम्बेडकर की भूमि है. हमने अपने खून और पसीने से भूमि को मुक्त किया है. मुसलमानों ने सबसे अधिक बलिदान दिया और उस समय RSS नहीं था, कोई बीजेपी नहीं थी. वे सभी बाद में आए और नायक बन गए जबकि अपना खून बलिदान करने वाले शून्य हो गए 1925 के बाद जो आए, वे आजादी नहीं लाए.’ मुस्लिम आरक्षण के मुद्दे पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई पर तंज कसते हुए ओवैसी ने कहा, “आप पहले उस कमीशन को खत्म करें जो आपकी पार्टी को दिल्ली में मिल रहा है, पीएम मोदी कहते हैं कि ना खाऊंगा ना खाने दूंगा.”