उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों में जुटी असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली AIMIM ने एक बड़ा कदम चला है। दरअसल, पार्टी ने 2022 में होने वाले इस चुनाव में अपने उम्मीदवारों की फेहरिस्त बनानी शुरू कर दी है। इस फेहरिस्त में पहला नाम डॉ मन्नान पेशे का जुड़ा है, जिसे AIMIM ने बलरामपुर जिले के उतरौला विधानसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार घोषित किया है।
AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष ने किया ऐलान
दरअसल, बलरामपुर जिले के दौरे पर पहुंचे AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने अपनी पार्टी का यूपी में पहला उम्मीदवार जिले के डॉ अब्दुल मन्नान को घोषित किया है, डॉ मन्नान पेश से नेत्र सर्जन हैं और जिले में ही प्राइवेट प्रैक्टिस करते हैं।
हाल ही में डॉ मन्नान पीस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का पद छोड़कर AIMIM शामिल हुए थे। उन्हें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन अवैसी ने पार्टी की सदस्यता दिलाई थी। उतरौला के एक होटल में पूरा कार्यक्रम सैकड़ों लोगों की संख्या में मौजूद लोगों के बीच सम्पन्न हुआ था, जिसमे जमकर धारा 144 व कोरोना महामारी नियमों की धज्जियां उड़ाई गयी थीं।
यह भी पढ़ें: भ्रष्टाचार के मामले में पत्नी को मिला ED का नोटिस, भड़के संजय राउत, दिया बड़ा बयान
इस बाद की जानकारी मिलने के बाद जिले के एसपी हेमन्त कुटियाल ने उतरौला पुलिस को दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश सुनाया था। इस आदेश के बाद पुलिस ने प्रदेश अध्यक्ष ह्सुअकत अली और डॉ मन्नान सहित 6 नामजद और 80 अज्ञात के खिलाफ धारा 144 का उल्लंघन और कोरोना महामारी एक्ट के तहत केस दर्ज किया था।