भ्रष्टाचार के मामले में पत्नी को मिला ED का नोटिस, भड़के संजय राउत, दिया बड़ा बयान

पीएमसी बैंक घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा पत्नी वर्षा राउत को थमाई गई नोटिस पर शिवसेना प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद संजय राउत भड़क उठे।  ईडी का नोटिस मिलने के बाद संजय राउत ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है। उनका कहना है कि ईडी का नोटिस उनके लिए कागज़ के टुकड़े से ज्यादा और कुछ नहीं है।

संजय राउत ने लगाए गंभीर आरोप

इस नोटिस के बाद संजय राउत ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि सीबीआई, ईडी और आयकर विभाग की कार्रवाई हो तो पहले लगता था कि कुछ गम्भीर मामला होगा, तभी ये कार्रवाई हो रही होगी। लेकिन पिछले कुछ समय से जैसे ये कार्रवाई कर रही है, उससे समझ में आ रहा है कि अपनी भड़ास निकालने के लिए एक राजनीतिक दल ये कर रहा है।

संजय राउत ने कहा कि शरद पवार, प्रफुल्ल पटेल, एकनाथ खडसे को नोटिस गया है। मेरे नाम का कल से उल्लेख है। प्रताप सरनाईक यहां बैठे है। ये फ्रस्ट्रेशन है। राजनीति में आमने सामने लड़ना होता है। नेताओं के परिवार पर, महिलाओं पर हमला करना नामर्दगी है। इस मामले में मेरी सीएम से बात हुई है और हमने ये तय किया है कि शिवसेना अपने तरीके से जवाब देगी। हम किसी से डरते नहीं हैं।

बीजेपी पर निशाना साधते हुए संजय राउत ने कहा कि मेरे पास एक साल से बीजेपी के लोग आ रहे है। वे बोल रहे हैं कि हम ये सरकार एक साल में गिराने वाले है, बस आप बीच में न आइये। आखिर कोई इनकी धमकियों के आगे कैसे झुक सकता है। हम इन्हें अपने तरीके से जवाब देंगे।

आपको बता दें कि पीएमसी बैंक घोटाला मामले में बीते रविवार को ईडी ने संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत को नोटिस भेजा है। यह नोटिस पीएमसी बैंक घोटाले मामले की जांच के लिए भेजा गया है। इस नोटिस के माध्यम से वर्षा राउत को 29 दिसंबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

यह भी पढ़ें: CBI ने सुप्रीम कोर्ट के सामने खोला ममता सरकार का काला चिट्ठा, लगाए गंभीर आरोप

सूत्रों के मुताबिक, संजय राउत के नजदीकी प्रवीण राउत को कुछ दिन पहले ईडी ने गिरफ्तार किया था। प्रवीण राउत के अकाउंट से कुछ ट्रांजेक्शन वर्षा राउत के अकाउंट में होने का पता चला है। अब ED इस संबंध में जांच आगे बढ़ाना चाह रही है।