भले ही उत्तर प्रदेश की सत्तारूढ़ लव जिहाद जैसी जालसाजी के खिलाफ कानून बनाकर जबरन धर्म परिवर्तन कराने वाले अपराधों पर लगाम लगाने की कोशिश कर रहे हों, फिर भी सूबे में ऐसे अपराधों का ग्राफ दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। इस बार जाता मामला सहारनपुर जिले से सामने आया है, जहां पैनकार्ड बनवाने गई लड़की की अश्लील वीडियो बनाकर उसका धर्म परिवर्तन कराए जाने की घटना सामने आयी है।

वीडियो बनाकर लड़की का करवाया धर्म परिवर्तन
यह घटना सहारनपुर जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र का है। इस घटना में आरोपी ने पहले वीडियो वायरल करने का डर दिखाकर धर्म बदलवाया और जब लड़की ने धर्म बदल लिया तो उसकी वीडियो को वायरल कर दिया। लड़की की शिकायत पर अब पुलिस ने दस लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
यह पूरा मामला सहारनपुर की कोतवाली देहात क्षेत्र का है। पीड़िता के अनुसार पैनकार्ड बनवाने के लिए वह गांव में ही स्थित जनसेवा केंद्र पर गई थी। इस दौरान वहां उसकी मुलाकात अहमद नाम के युवक से हुई। अहमद कई दिनों तक उसे चक्कर कटाता रहा और पैनकार्ड के ही सिलसिले में सहारनपुर ले गया। वहां एक होटल में नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर उसके साथ संबंध बनाएं।
लड़की ने बताया कि इस तरह से आरोपी उसे ब्लैकमेल करता रहा और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। बाद में उसकी शादी हो गई। अब शादी होने पर उसने 50 हजार रुपये की मांग की। पीड़िता के अनुसार वह ससुराल से 50 हजार रुपये लेकर पहुंची तो उसे बंधक बना लिया गया और मुजफ्फरनगर के एक धर्मिक स्थल में ले जाकर उसके जबरन धर्म परिवर्तन करा दिया। पीड़िता की मानें तो इसके बाद उसे काफी दिन तक उसे घर में ही बंधक बनाकर रखा गया।
यह भी पढ़ें: पंजाब: कांग्रेस के सियासी दुर्ग पर प्रशांत किशोर का पहरा, रखी चुनावी रणनीति की नींव
इसी दौरान तलाश कर रहे परिजन पहुंच गए और उन्होंने उसे बरामद कर लिया। आरोपों के अनुसार आरोपियों ने इसके बाद युवती की अश्लील वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। पीड़िता ने आप बीती पुलिस को बताई तो पुलिस ने दस आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। कोतवाली देहात पुलिस का कहना है कि जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine