गोपेश्वर। बदरीनाथ धाम में चारधाम यात्रा का संचालन शुरू करने की मांग पर चल रहे क्रमिक अनशन के पांचवें दिन मंगलवार को आंदोलनकारियों ने सरकार की बुद्धि-शुद्धि के लिए यज्ञ किया। इस दौरान व्यापारियों, तीर्थपुरोहितों, पंडा समाज और स्थानीय ग्रामीणों ने भगवान बदरी विशाल से सरकार को चारधाम यात्रा शुरू करने के लिये सद्बुद्धि देने की मनौती मांगी।
मंगलवार को क्रमिक अनशन में माणा गांव के प्रधान पीताम्बर मोल्फा, किशोर सिंह, प्रेम सिंह, गजेन्द्र सिंह, रघुवीर सिंह कंडारी, आनंद सिंह बड़वाल, मोहन रावत सहित 7 लोग बैठे। बुद्धि-शुद्धि के लिए यज्ञ के अलावा तीर्थ पुरोहितों ने विष्णु सहस्त्र नाम पाठ भी किया। इस मौके पर संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजेश मेहता, बद्री लाल, बलदेव मेहता, संगीता मेहता, आलोक मेहता, कन्हैया चैहान, रोहित भंडारी, कामेश पंवार, विनोद डिमरी, काशी पाल, बच्चन सिंह चैहान, भारत मेहता और धीरज मेहता आदि मौजूद रहे।