लखनऊ। गोमतीनगर स्थित शमशान घाट भैसाकुण्ड अंत्येष्टि स्थल पर आगंतुकों एवं जनसाधारण के लिए अग्रवाल महासभा के सदस्य गोविंद ने अपने पूर्वज पैट्रन बलराम बंसल की स्मृति में 42 सिटिंग बेंचे लगवाएगा।
महापौर की अपील पर भैसाकुण्ड अन्त्येष्टि स्थल पर दान करने के लिए महापौर से भेंट कर अनुरोध पत्र सौंपा। महापौर ने धन्यवाद करने के साथ ही तत्काल अनुमति प्रदान करते हुए अवर अभियंता किशोरी लाल को स्थल निरीक्षण कर सिटिंग बेंच लगाने हेतु दानकर्ता की सहायता करने के लिए निर्देशित किया। साथ ही महापौर ने इस पुनीत कार्य के लिए अग्रवाल महासभा की प्रशंसा की।