हार के बाद अखिलेश यादव ने शुरू किया बड़ा अभियान, कहा- कांग्रेस की राह पर चल रही भाजपा

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने मंगलवार को पार्टी कार्यालय से सपा के सदस्यता अभियान (membership campaign) की शुरुआत की. इस अवसर पर उनका कहना था कि लोकतंत्र को बचाने के लिए हम लोगों से सहयोग लेंगे और लोगों के बीच जाएंगे.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आगे बताया कि सदस्यता के जरिए वह हर वर्ग के बीच पहुंचेंगे. लोकतंत्र बचाने के लिए सपा आगे आ रही है. हम लोगों से सहयोग मांगेंगे. बीजेपी से परेशान लोग हमारे साथ हैं. हम गांवों के साथ-साथ शहरों तक भी पहुंचेंगे. सदस्यता अभियान के बाद कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा.

अशोक वानखेड़े ने शिंदे को बताया OTP,बोले- कांग्रेस और NCP में आउटगोइंग नहीं

अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि कांग्रेस जब दिल्ली में थी तब वह अपने विपक्ष के पीछे ED, CBI लगाती थी और उसी रास्ते पर भाजपा है. महाराष्ट्र में उन्होंने (भाजपा ने) स्वीकार कर लिया कि वहां ED सरकार है. ED सरकार मध्य प्रदेश और अन्य राज्यों में भी है. भाजपा इन संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related Articles

Back to top button