बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा अब एक नन्ही सी राजकुमारी की मां भी बन चुकी हैं। अनुष्का ने जनवरी में बेटी वामिका को जन्म दिया है। प्रेग्नेंसी से पहले हो या फिर प्रेग्नेंसी के बाद अनुष्का ने अपना फिगर भी मेंटेन रखा है। वहीं अब उनके चेहरे पर पहले से ज्यादा निखार आ गया है। हाल ही में अनुष्का ने सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो शेयर की है जिसमें वो बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।

बता दें कि अनुष्का सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर खूबसूरत तस्वीरें साझा करती हैं। हाल ही में अनुष्का ने अपनी एक तस्वीर साझा की है जिसमें वो घर में बैठीं नजर आ रही हैं। हल्के रंग की डेनिम आउटफिट पहनी अनुष्का के चेहरे पर हल्की सी धूप पड़ रही है। इस तस्वीर में उनके चेहरे पर एक अलग सी रौनक देखने को मिल रही है।
इस तस्वीर को साझा करते हुए अनुष्का ने लिखा,’लाइट कैचर’। इसका मतलब होता है रौशनी को पकड़ने वाला। वहीं अब इस खूबसूरत तस्वीर पर फैंस भी दिल खोलकर अपना प्यार लुटा रहे हैं। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने फायर वाली इमोजी बनाई तो वहीं कुछ ने दिल वाली इमोजी पोस्ट करके अनुष्का की इस तस्वीर की तारीफ की।
यह भी पढ़ें: केरल में 115 सीटों पर चुनाव लड़ेगी भाजपा,पलक्कड़ से मैदान में उतरेंगे मेट्रो मैन
इसके अलावा कुछ यूजर्स अनुष्का को ‘खूबसूरत’, ‘शानदार’, ‘बेस्ट मां’ जैसे कमेंट भी कर रहे हैं। अनुष्का ने जिस तरह से मां बनने के बाद भी खुद को फिट रखा है उसे लेकर भी उनकी काफी तारीफ हो रही है। बता दें कि कुछ दिनों पहले विराट कोहली ने अनुष्का के साथ एक तस्वीर साझा की थी जो खूब वायरल हुई थी। इस तस्वीर में वो अनुष्का के माथे पर किस करते नजर आ रहे थे।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine