70 सालों बाद देश को ऐसा प्रधानमंत्री मिला जिसने काशी का पुनर्निर्माण किया : स्वतंत्र देव सिंह

भारतीय जनता पार्टी के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने मंगलवार को यहां विरोधी दलों पर जमकर निशाना साधा। प्रदेश अध्यक्ष ने पूरे आत्मविश्वास के साथ कहा कि पिछड़ा वर्ग समेत समाज के सभी वर्गों ने उत्तर प्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ कमल खिलाने का मन बना लिया है।

प्रदेश अध्यक्ष जनपद मिर्जापुर में पार्टी की ओर से आयोजित पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में भाग लेने के बाद यहां भी सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे। शिवपुर विधानसभा के बरियासनपुर चिरईगांव में आयोजित सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने एक पुत्र के रूप में मां गंगा और काशी के प्रति कर्तव्य को निभाया है। 70 साल बाद देश को ऐसा प्रधानमंत्री मिला जिसने काशी का पुननिर्माण किया। प्रधानमंत्री ने काशी विश्वनाथ का पुनर्निर्माण कराकर एक ऐतिहासिक कार्य किया है। सदियों पहले काशी का ऐसा भव्य और दिव्य स्वरूप देखने को मिला होगा। आज काशी विश्वनाथ धाम में हमें अतीत के गौरव का एहसास हो रहा है । भारतीय संस्कृति को नई पहचान मिल रही है। योगी सरकार का एक ही लक्ष्य है और वो बिल्कुल साफ है, विकास भी और विरासत भी। चाहे सड़क हो, बिजली-पानी हो, या स्वच्छता और शिक्षा हर क्षेत्र में काशी में ऐतिहासिक कार्य हुए हैं।

उन्होंने कहा कि हमने कई बार देखा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी की गलियों में रात को ही निकल पड़ते हैं और विकास कार्यों का निरीक्षण करते रहते हैं। आपने ये किसी और नेता के बारे में नहीं सुना होगा। जिस दिन से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यभार संभाला है, उन्होंने आज तक कभी एक मिनट की छुट्टी तक नहीं ली।

स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण के बाद निर्माण करने वाले श्रमिकों के ऊपर पुष्पों की वर्षा की और उन्हें परिवार के सदस्य की तरह बैठाकर उनके साथ भोजन भी किया। उन्होंने कहा कि काशी तो बस शुरूआत भर है, “पूरे उत्तर प्रदेश में ऐसे बदलाव देखने को मिलेंगे कि लोग पूरे देश से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कराये गए विकास कार्य को देखने यहां आएगें।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश की 52 प्रतिशत ओबीसी की आबादी के सर्वाधिक 27 मंत्री बनाकर पिछड़े वर्ग को न्याय एवं सम्मान दिया है। इससे पहले की सपा-बसपा सरकारों ने सिर्फ बात ही की, किया कुछ नहीं। उन्होंने दोहराया कि मेडिकल कॉलेजों में ओबीसी कोटा 27 प्रतिशत एवं पिछड़े गरीबों को 10 प्रतिशत आरक्षण देकर ऐतिहासिक कार्य किया है। उन्होंने कहा कि गांवों में किसान की सम्मान निधि से काश्तकारों का जीवन आसान हुआ है। प्रधानमंत्री ने देश मे सभी गरीबों को पक्की छत, शौचालय, गैस सिलिंडर, बिजली-कनेक्शन और पीने का शुद्ध जल उपलब्ध कराने का संकल्प दिया है।

केन्द्रीय योजनाओं का ऋण समय सीमा में उपलब्ध कराएं उत्तराखंड के बैंक: मंत्री डॉ.भागवत

इसके पहले सम्मेलन में शिवपुर विधायक और प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर,भाजपा के स्थानीय जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा,पार्टी के पिछड़ा वर्ग इकाई के पदाधिकारियों ने प्रदेश अध्यक्ष का गर्मजोशी से स्वागत किया।