काबुल। अफगानिस्तान के पूर्वी ननगरहार प्रांत में शनिवार को हुए बम धमाके में 8 सैनिकों की मौत हो गई है। प्रांत के शिरजाद जिले में यह धमाका हुआ। प्रांतीय सरकार की ओर से जारी एक वक्तव्य में यह जानकारी दी गई है।
यह भी पढ़ें: 87 साल के इतिहास में पहली बार नहीं होगा रणजी ट्रॉफी का आयोजन

अफगानिस्तान : ननगरहार प्रांत में धमाका, 8 सैनिकों की मौत
आतंकवादियों ने गंडूमक इलाके में सेना के विस्फोटक से भरे वाहन को नष्ट कर दिया। इस धमाके में आठ सैनिकों की मौत हो गई। सुरक्षाबलों ने इसी इलाके से जलालाबाद शहर में एक अन्य विस्फोटक से भरा वाहन बरामद किया। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन तालिबान ने ली है। अफगानिस्तान के ननगरहार प्रांत में धमाका, 8 सैनिकों की मौत।
अफगानिस्तान के ननगरहार प्रांत में धमाका, 8 सैनिकों की मौत: तालिबान की ओर से जबीउल्लाह मुजाहिद ने बताया कि एक आत्मघाती हमलावर मुल्ला मोहम्मद युसुफ कंधारी ने सुबह 5:30 बजे खुद को उड़ा लिया। इस हमले में 50 सैनिक घायल भी हुए हैं।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine