अफगानिस्तान के विभिन्न प्रांतों में तालिबान के खिलाफ चलाए गए अफगान सुरक्षाबलों के अभियान में 187 तालिबानी आतंकवादी ढेर कर दिए गए हैं। साथ ही 112 घायल हुए हैं औऱ दो गिरफ्तार कर लिए गए हैं।
तालिबान के आतंकियों के खिलाफ अपनाया खदेड़ने की रणनीति
अफगान सुरक्षाबलों ने पिछले 24 घंटों में कुनार, लोगार, गजनी, खोस्ट, कंधार, उरुजगान, फरयब, बल्ख, जोस्जान, समंगन, हेलमंद, तखार, कुंडूज, बागलान और कपीसा प्रांत में अभियान चलाकर 187 तालिबानी आतंकवादियों को मार गिराया है। इस दौरान 112 आतंकवादी घायल भी हो गए हैं। साथ ही 2 अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया है।
दरअसल तालिबान ने अफगानिस्तान के 200 से ज्यादा जिलों पर कब्जा कर लिया है। इनको मुक्त कराने के लिए ही अफगान सेना ने तालिबान को खदेड़ने की रणनीति पर काम शुरू कर दिया है। अफगान सुरक्षा बलों ने परवान के सोरख-ए-परसा जिले और गजनी के मलिस्तान जिले पर फिर से कब्जा कर लिया है।
उधर अफगान सेना ने तालिबान की एक बड़ी साजिश को भी नाकाम किया है। सेना के प्रवक्ता अब्दुल हजी नजारी ने बताया कि तालिबानी आतंकवादी अलग-अलग दिशाओं से तलुकन शहर पर कब्जा करने की योजना बना रहे थे जिसे सेना ने नाकाम कर दिया। इस दौरान सेना ने लड़ाकू विमान से हमला कर 28 आतंकवादियों को ढेर कर दिया। साथ ही 17 आतंकवादी घायल भी हुए हैं। हालांकि तालिबान की ओर से इस संबंध में कोई टिप्पणी नहीं की गई है।
यह भी पढ़ें: कांग्रेस नेताओं के बाद पीएम मोदी से मिलने पहुंची ममता बनर्जी, कर दी बड़ी मांग
उल्लेखनीय है कि तालिबान अभियान चलाकर आतंकवादियों को मार रहे हैं और अपनी रणनीति के अनुसार तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। इससे पहले सोमवार को गजनी प्रांत में तालिबान ने 43 लोगों की हत्या कर दी थी।