राजधानी जयपुर के बनीपार्क थाना इलाके में ओएलएक्स पर सामान खरीदने का झांसा देकर एक महिला से दो लाख 24 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी करने मामला सामने आया है। इस संबंध में महिला ने बनीपार्क थाने में मामला दर्ज करवाया है।

जांच अधिकारी हैड कांस्टेबल ताराचंद ने बताया कि मुग्धा खेमका ने मामला दर्ज करवाया है कि उसने एक घरेलू सामान बेचने के लिए ओएलएक्स पर विज्ञापन दिया था। ओएलएक्स पर बेचने के लिए डाली गई सामान की फोटो देखकर एक व्यक्ति ने उसके पति के मोबाइल नंबरों पर एक फोन आया। जहां फोन करने वाले युवक ने अपना नाम आकाश कुमार बताया और साथ ही सामान खरीदने में दिलचस्पी जाहिर की। फोन कर्ता आकाश ने मुग्धा से बातचीत में 70 हजार रुपये में सामान खरीदने का सौदा तय करते हुए 30 हजार रुपये ऑनलाइन एडवांस देने और 40 हजार रुपये सामान की डिलीवरी के वक्त नकद देना तय हुआ। शातिर ठग आकाश ने मुग्धा खेमका से कहा कि वह उसको 30 हजार रुपये का एडवांस ऑनलाइन पेमेंट कर रहा है। इसके लिए ठग ने मुग्धा को मोबाइल फोन पर क्यूआर कोड भेज कर स्कैन करने को कहा। इस तरह आकाश ने मुग्धा को विश्वास में ले लिया तब मुग्धा को 30 हजार रुपए का क्यूआर कोड भेजा। जैसे ही महिला ने कोड को स्कैन तो उसके बैंक खाते से 30 हजार रुपये ऑनलाइन दूसरे खाते में ट्रांसफर हो गए।
रुपए वापस खाते में नहीं आने पर पीड़िता ने आकाश से बात की। तब उसने कहा कि बडे़ ट्रांजेक्शन के लिए दो बार कोड को स्कैन करना होगा। दूसरी बार ऐसा करने पर भी रकम नहीं लौटाई। इस तरह आकाश ने रकम को रिफंड करने का बहाना कर मुग्धा के खाते से 50 हजार रुपये और उसके पति के खाते से 76 हजार रुपये और परिवार की एक महिला सदस्य के खाते से 98 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर लिए। इस पर जब पीड़ित ने दोबारा उस नंबर पर संपर्क करने का प्रयास किया तो वह नंबर बंद आया। पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रांजेक्शन डिटेल और मोबाइल नंबर के आधार पर जांच में जुटी है।
 Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
				 
			 
						
					 
						
					